मसौढ़ी:नौबतपुर मुख्य मार्ग पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. सोंकुकरा गांव के पास एक तेज रफ़्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भदौड़ा निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह अपने घर से मसौढ़ी बाजार किसी काम से जा रहे थे. अभी वो मसौढ़ी नौबतपुर मार्ग में सोंकुकरा गांव के पास ही पहुंचे थे कि तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से बुजुर्ग सड़क पर गिर गए और ट्रैक्टर उनके ऊपर चढ़ गया. ट्रैक्टर के शरीर पर चढ़ने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.