पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, राजधानी के मसौढ़ी में अब तक 70 से अधिक संक्रमित मरीजों की पुष्टी हो चुकी है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गांव-गांव में टीका उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर स्वास्थ्य केंद्रों पर बुजुर्गो की भीड़ उमड़ने लगी है.
स्वास्थ्य केंद्रों पर बुजुर्गो की भीड ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: कोरोना का वार, आम से खास तक लाचार, JDU और RJD दफ्तर भी बंद
टीका लेने पहुंच रहे हैं ग्रामीण
पूरा देश एक बार फिर से कोरोना की वैश्विक महामारी से सहम गया है. ऐसे में विभिन्न राज्यों में करोना तेजी से फैलने लगा है. राजधानी पटना समेत मसौढ़ी में करोना के संक्रमित मरीजों का मिलना लगातार जारी है. कोरोना के कहर को देखते हुए अब गांव-गांव में टीका उत्सव को लेकर स्वास्थ्य केंद्रों पर बुजुर्गों के भीड़ उमड़ने लगी है. इसी क्रम में भैंसवां स्वास्थ्य उप केंद्र पर सुबह से ही लोग सैकड़ों की संख्या में टीका लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-मैनेजमेंट फेल है... सब लापरवाह हैं... कोरोना से नहीं, साहब को कैमरे से लगता है डर!
कई जगहों पर जांच और टीकाकरण
मसौढ़ी प्रखंड के अंतर्गत कुल 9 जगहों पर कोविड की जांच और टीकाकरण किया जा रहा है. जबकि धनरूआ में कुल 7 जगहों पर कोविड का जांच और टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं, पुनपुन प्रखंड में 8 जगहों पर टीकाकरण और जांच की जा रही है. मसौढ़ी अनुमंडल के अंतर्गत कुल 42 माइक्रोकंटेंट जोन बनाए गए हैं. जबकि 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर और 100 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाए जा चुके हैं.