पटनाः बिहार में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसी बीच पटना से सटे दुल्हिन बाजार प्रखंड के भलुआ गांव में एक बुजुर्ग दंपति कोरोना संदिग्ध पाए गए हैं.
दंपति का बेटा भी है कोरोना संक्रमित
डॉक्टरों ने बुजुर्ग दंपति को पटना पीएमसीएच आईसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया है. इससे पहले बुजुर्ग दंपति के बेटे प्रवासी मजदूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आई थी, जिसके बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. वहीं, एक सप्ताह बाद प्रवासी मजदूर के बुजुर्ग माता पिता में तीन दिन पहले कोरोना संदिग्ध होने का लक्षण दिखाई देने लगे. इसके बाद आनन फानन में दुल्हिन बाजार स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी ने एम्बुलेंस से उन्हें पटना PMCH भेज दिया है.
दुल्हिन बाजार स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणों ने दी मुखिया प्रतिनिधि को जानकारी
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने बताया कि मुझे ग्रामीणों ने जानकारी दी थी कि भलुआ गांव के बुजुर्ग की तबीयत काफी खराब है. उन्होंने बताया कि उनका 25 वर्षीय बेटा जो एक वर्ष से महराष्ट्र में प्रवासी मजदूरी का काम करता था. वह 2 जुलाई को महराष्ट्र से घर लौटा. घर आने के बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी. उसे एम्स में भर्ती कराया गया. सुनील शर्मा ने कहा कि बुधवार को ग्रामीणों ने दम्पति को कोरोना संदिग्ध के लक्षण होने की सूचना दी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर उन्हें पटना में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ेंःआज से 16 दिन के लिए बिहार हुआ Lockdown, ये रही महत्वपूर्ण जानकारी
'50 से ज्यादा लोग प्रवासी मजदूर के संपर्क में'
ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दंपति के बेटा भी कोरोना संक्रमित है. अब अचानक उसके माता पिता को तबीयत खराब होने लगी. इसके बाद दुल्हिन बाजार स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा प्रभारी को अवगत कराया गया. वहीं, शैलेन्द्र ने बताया कि गांव के लगभग 50 से ज्यादा लोग उसके संपर्क रहे हैं, इसलिए गांव में दहशत का माहौल है.