पटना:राजधानी पटना में आपसी विवाद (Mutual Dispute) में बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू से गोदकर घायल कर दिया. मामला जिले के बुद्धा कॉलोनी थाना (Buddha Colony Thana) क्षेत्र के कानपुर इलाके की है. यहां बड़े भाई के जमीन बेचे जाने पर छोटे भाई ने अपने हिस्से का रुपया मांगा तो उसे चाकू से गोदकर घायल (Injured By Knife) कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें -पटना: जमीन विवाद में चेचेरे भाई ने की हत्या, गिरफ्तारी की मांग पर सड़क जाम
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीघा में जमीन बेचे जाने से एक भाई नाराज चल रहा था. जिसके बाद सहोदर बड़े भाई ने दिनदहाड़े छोटे भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने घायल को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज कर पीएमसीएच रेफर कर दिया.
वहीं, परिजनों ने इस घटना की सूचना बुद्धा कॉलोनी की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल में जुट गई है. साथ ही बड़े भाई को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ले रही है.
यह भी पढ़ें -वैशाली: दिनदाहाड़े अपराधियों ने नाबालिग की चाकू गोदकर की हत्या