पटना: बिहार के गया से खुलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते लखनऊ तक एकात्माता एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन (Ekatmata Express train Between Gaya To lucknow)होगा. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दिया है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए डीडीयू जंक्शन और लखनऊ के मध्य 14262 और 14261, 14260 और 14259 एकात्माता एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालित करने की बातें कही. इस ट्रेन का परिचालन विस्तार लखनऊ से 27 अप्रैल से किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-दक्षिण भारत दर्शन के लिए IRCTC चला रहा है विशेष ट्रेन, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
लखनऊ से गया तक नई ट्रेन: गाड़ी संख्या 14262 लखनऊ- गया एकात्माता एक्सप्रेस लखनऊ से 23:55 बजे खुलेगी. जो अगले दिन 7:15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी. वहां से फिर 7:25 बजे खुलकर 8:07 बजे भभुआ रोड, 8:42 बजे सासाराम, 9:00 डेहरी ऑन सोन, 9:18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के बाद 10:35 बजे तक गया पहुंचेगी.
गया से लखनऊ तक नई ट्रेन की समय सारणी: गया से इस ट्रेन की 28 अप्रैल से शुरुआत की जाएगी. गाड़ी संख्या 14261 गया- लखनऊ एकात्माता एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर 28 अप्रैल को शाम 19:00 बजे खुलकर 19:40 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन, 19:58 बजे डेहरी ऑन सोन, 20:15 बजे सासाराम, 20:50 बजे भभुआ रोड रुकते हुए 22:40 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंचेगी. वहां से 22:50 बजे खुलकर अगले दिन 5:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
30 अप्रैल से एकात्माता एक्सप्रेस वाया प्रतापगढ़ की शुरुआत: गाड़ी संख्या 14259 गया-लखनऊ एकात्माता एक्सप्रेस वाया प्रतापगढ़ 30 अप्रैल को गया जंक्शन से 19:00 बजे खुलकर 19:40 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन, 19:58 बजे डेहरी ऑन सोन, 20:15 बजे सासाराम, 20:50 बजे भभुआ रोड, 22:40 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंचेगी. वहां से 22:50 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 5:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
पीआरओ ने कहा लाभान्वित होंगे यात्री: पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि एकात्माता एक्सप्रेस के गया जंक्शन तक विस्तार से मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों और आसपास के क्षेत्र के लोगों को वाराणसी और लखनऊ आवागमन के लिए एक और सीधी त्वरित ट्रेन उपलब्ध हो जाएगी. जिससे आमजन को काफी सहूलियत होगी. इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और गया की ओर जाने वाले यात्री भी लाभान्वित होंगे.