पटना:दानापुर कोरोना संक्रमण महामारी के दूसरी लहर में नगर की स्थिति भयावह हो गई है. शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल में 200 लोगों को रैपिड एंटीजन किट से जांच किया गया, जिसमें 18 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, एक जीएनएम की रिपोर्ट भी पॉजटिव आई है.
दानापुर में शुक्रवार को 18 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, जीएनएम भी पॉजिटिव
दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में 200 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें से 18 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जबकि एक जीएनएम भी कोरोना पॉजिटिव हुई हैं.
डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी हो रहे कोरोना पॉजिटिव
अस्पताल कर्मियों ने बताया कि डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. इसके बाद भी अस्पताल में सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. साथ ही अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था भी चरमरा गई है. जिससे कोरोनो महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है.
आज मिले 18 कोरोना पॉजटिव
दानापुर अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. राम भुवन सिंह ने बताया कि रैपिड एंटीजन किट से 200 जांच किया गया है. जिसमें 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.