बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जूनियर Math Guru बॉबी: उम्र 8 साल.. 10वीं तक के छात्रों को पढ़ाता है Math, सोनू सूद भी कायल - Famous Actor Sonu Sood

खेलने कूदने की उम्र में पटना का तीसरी क्लास का छात्र बॉबी राज 10वीं क्लास के बच्चों को गणित पढ़ाता है. गांव के सभी सीनियर क्लास के छात्र नन्हे शिक्षक (Eight Year Old Math Guru In Patna ) से गणित पढ़ने के लिए आते हैं. बॉबी के टैलेंट के बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Famous Actor Sonu Sood) भी कायल हैं. पढ़ें.

Eight year old Math Guru Bobby Raj of Patna
Eight year old Math Guru Bobby Raj of Patna

By

Published : Sep 29, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 3:21 PM IST

पटना: बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. हर गांव में टैलेंट बसता है. ऐसे में आज ईटीवी भारत आपको तीसरी कक्षा के एक छात्र से मिलवाने जा रहा है जो मैथ गुरु (Eight year old Math Guru Bobby Raj of Patna) के नाम से पूरे पटना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल बॉबी राज तीसरी कक्षा (Patna 3rd Class Student Math Guru) में पढ़ता है और दसवीं तक के छात्रों को बड़ी आसानी से गणित पढ़ाता है. बॉबी के टैलेंट की अभिनेता सोनू सूद भी तारीफ कर चुके हैं और उसे पढ़ाने की पूरी जिम्मेदारी भी उठायी है.

पढ़ें- गया का बाबा रामदेव है रूद्र, 150 से अधिक योगासनों में है महारत, ओलंपिक में मेडल जीतने का है सपना

पटना का 8 साल का मैथ गुरु: बॉबी राज पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड (Masaurhi Eight Year Old Math Guru) के चपौर गांव में रहता है. बॉबी राज के पिता राजकुमार एक शिक्षक हैं जो प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाकर घर की जीविका चलाते हैं. बॉबी की उम्र महज 8 साल है लेकिन इसकी काबलियत बड़े बड़ों को पछाड़ रही है. छात्र बॉबी राज नौवीं और दसवीं के मैथ को बड़ी आसानी से सॉल्व करके छात्रों को पढ़ाता है.

पटना का 8 साल का मैथ गुरु बॉबी राज

10वीं तक के छात्रों को पढ़ाता है गणित: ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बॉबी राज और उनके माता-पिता ने कहा कि कोरोना काल में जब सभी कोचिंग स्कूल बंद हो गए थे तो घर में ही बॉबी राज को बैठाकर पढ़ने पढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. बॉबी सातवीं से लेकर दसवीं तक के मैथ को आसानी से सॉल्व कर देता है.

"मेरा नाम बॉबी राज है. मेरे पिता का नाम राजकुमार महतो है. मैं चपौर गांव में रहता हूं और तीसरी कक्षा में पढ़ता हूं. मैं गणित पढ़ाता हूं. बड़े होकर वैज्ञानिक बनना चाहता हूं."- बॉबी राज, तीसरी कक्षा का छात्र

गणित में महारत हासिल:बॉबी के पिता राजकुमार और मां चंद्रप्रभा कुमारी ने साल 2018 में एक प्राइवेट स्कूल खोला था. इस स्कूल में नर्सरी से लेकर दसवीं तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है. चपौर गांव के ज्यादातर बच्चे इसी स्कूल में पढ़ने आते हैं. स्कूल के साथ ही घर में ट्यूशन भी जाती है. इस कोचिंग में बॉबी सीनियर क्लास के छात्रों को गणित पढ़ाता है.

"बॉबी की प्रतिभा को देखने के बाद इसे कोचिंग पढ़ाने के लिए हम लोगों ने रखा है. सभी छात्रों को बड़ी आसानी से बॉबी मैथ पढ़ाता है. सब क्लास का मैथ हल कर देता है. कोई भी प्रश्न हो बॉबी आसानी से समझा देता है. कोरोना काल में हमने सभी को शिक्षा देने के लिए यह कदम उठाया." - चंद्रप्रभा कुमारी, बॉबी राज की मां

बालीवुड स्टार सोनू सूद भी कर चुके हैं तारीफ: अभिनेता सोनू सूद भी बॉबी की तारीफ कर चुके है. दरअसल, 21 सितंबर को जब सोनू सूद एक कार्यक्रम में शामिल होने पटना आए थे. उस समय पटना के बापू सभागार में उस कार्यक्रम में बॉबी भी मौजूद था. वहां पर बॉबी ने सोनू सूद से मिलने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद अभिनेता ने बॉबी को मंच पर बुलाया था. इसके बाद सोनू सूद ने बॉबी के साथ एक फोटो ट्वीट कर लिखा- 'जब आप किसी जीवन को स्पर्श करते हैं, तो वह समय होता है जब आपका जीवन बदल जाता है!'

सोनू सूद ने ली बॉबी को पढ़ाने की जिम्मेदारी: सबसे खास बात यह भी है कि भारत पाकिस्तान जैसे उदाहरण देकर आठ साल का बॉबी मैथ का सल्यूशन देता है. इसके अलावा अंग्रेजी, संस्कृत और कई तरह के शेर शायरी में भी इसे महारत हासिल है. ऐसे में विभिन्न तरह के कलाओं में निपुण 8 साल का बच्चा काफी होनहार है, जिसकी चर्चाएं पूरे जिले भर में हो रही है. सरकार से गुजारिश की जा रही है इसे आगे बढ़ने में मदद करें. यहां तक कि सोनू सूद ने भी इसे पढ़ाने की जिम्मेदारी ली है.


Last Updated : Sep 29, 2022, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details