बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर जांच के दौरान 8 लोग मिले कोरोना संक्रमित, भेजा गया क्वॉरंटीन सेंटर - पटना जंक्शन कोरोना मरीज

पटना जंक्शन पर बुधवार को जांच के दौरान 8 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. जांच की व्यवस्था को लेकर आठ जांच केंद्र बनाए गये हैं.

corona test at Patna Junction
corona test at Patna Junction

By

Published : Apr 28, 2021, 10:59 PM IST

पटना:महाराष्ट्र में कोरोना वायरससंक्रमण की दूसरी लहर में हालात काफी खराब हो गए हैं. बिहार में भी कोरोना मरीजों की संख्या काफी अधिक है. महाराष्ट्र में कल-कारखाने बंद हो गये हैं. जिसकी वजह से श्रमिकों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में श्रमिक-मजदूर बिहार लौट रहे हैं. पटना जंक्शन पर जांच के लिए जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से जांच केंद्र बनाया गया है. बुधवार को पटना जंक्शन पर 389 यात्रियों की जांच की गई. जिसमें 8 लोग संक्रमित पाए गए.

यह भी पढ़ें- IGIMS बनेगा कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल, CM नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक में लिया निर्णय

यात्रियों की जांच की व्यवस्था
पटना जंक्शन पर एलटीटी मुंबई स्पेशल ट्रेन भी पहुंची. जिसमें अधिकांश यात्रियों की जांच की गई. मंगलवार को भी 350 यात्रियों की जांच की गई थी. जिसमें 27 संक्रमित पाए गए थे. बिहार सरकार ने पटना जंक्शन पर बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच की व्यवस्था को लेकर 8 जांच केंद्र बनाए हैं. जहां पर स्वास्थ्य समिति की टीम मुस्तैद रहती है. जांच के बाद ही यात्रियों को रेल परिसर से बाहर जाने दिया जाता है.

यह भी पढ़ें:डर के साये में काम कर रहे हैं रेलवे कर्मचारी, कोरोना से बचाव तो छोड़िए हाथ धोने तक की नहीं है व्यवस्था

स्पेशल ट्रेन पर विशेष ध्यान
डॉ. ऋचा ने बताया कि खास कर जो स्पेशल ट्रेनें आती हैं, उस पर विशेष ध्यान दिया जाता है. पटना जंक्शन पर जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से 3 शिफ्ट में जांच की जाती है. यानी 24 घंटे जांच की व्यवस्था पटना जंक्शन पर की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details