बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ अनुमंडल में मिले एक साथ 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 74 - बाढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज

शनिवार को बाढ़ अनुमंडल में एक साथ आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद अनुमंडल में संक्रमितों की संख्या 74 हो गई है.

corona positive patient found in badh
corona positive patient found in badh

By

Published : May 23, 2020, 7:26 PM IST

पटना: बाढ़ अनुमंडल में आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन की नींद उड़ गयी है. लॉक डाउन 4.0 के दौरान बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. क्वॉरेंटाइन सेंटरों में क्वॉरेंटाइन किये गये प्रवासी मजदूरों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. अथमलगोला और बख्तियारपुर से जो नये मामले सामने आये हैं, वह सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. बता दें बाढ़ अनुमंडल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है.

पूरे क्षेत्र में हड़कंप
अथमलगोला के क्वॉरेंटाइन सेंटर से सात और बख्तियारपुर से एक प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. अनुमंडल प्रशासन की ओर से सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराये जाने और पुख्ता इंतजाम किये जाने के बाद भी अचानक 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन की नींद उड़ गई है. जबकि कई अधिकारिओं ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का सघन निरीक्षण किया था और संतुष्ट हुए थे. फिर भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में 8 पॉजिटिव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

लोगों की जांच करते स्वास्थयकर्मी

एक साथ 8 कोरोना पॉजिटिव
बाढ़ अनुमंडल में बने आइसोलेशन वार्ड में जगह नहीं बची है. प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये क्वॉरेंटाइन सेंटरों में एक क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रखंड मुख्यालय से दूर ग्रामीण क्षेत्र के अगवानपुर पंचायत के हाई स्कूल में बनाया गया है. अनुमंडल में एक साथ 8 कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में काफी भय का माहौल है.

पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 74
बता दें बाढ़ अनुमंडल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है. जिसमें मोकामा में एक, बख्तियारपुर में 3, बाढ़ में 35, अथमलगोला में 2 और पंडारक में 7 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं बेलछी में 7 लोग पॉजिटिव गए हैं. जिसमें एक की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details