पटना: बाढ़ अनुमंडल में आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन की नींद उड़ गयी है. लॉक डाउन 4.0 के दौरान बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. क्वॉरेंटाइन सेंटरों में क्वॉरेंटाइन किये गये प्रवासी मजदूरों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. अथमलगोला और बख्तियारपुर से जो नये मामले सामने आये हैं, वह सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. बता दें बाढ़ अनुमंडल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है.
पूरे क्षेत्र में हड़कंप
अथमलगोला के क्वॉरेंटाइन सेंटर से सात और बख्तियारपुर से एक प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. अनुमंडल प्रशासन की ओर से सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराये जाने और पुख्ता इंतजाम किये जाने के बाद भी अचानक 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन की नींद उड़ गई है. जबकि कई अधिकारिओं ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का सघन निरीक्षण किया था और संतुष्ट हुए थे. फिर भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में 8 पॉजिटिव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.