दानापुर:शुक्रवार की देर रात बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के नासरीगंज बिस्कूट फैक्ट्री मोड़ स्थित उमा नारायण ज्वेलर्स दुकान का ग्रील और शटर काटकर करीब साढ़े आठ लाख की संपत्ति चोरी कर ली.
ये भी पढ़ें.. समस्तीपुर: रेलवे टेंडर के बाद जमीन कारोबार बना खूनी खेल का केंद्र, अब तक कई लोगों की हुई हत्या
अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
इस संबंध में दुकान मालिक अमरजीत सोनी ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. नगर में आये दिन हो रही चोरी की घटना के बाद भी पुलिसिया गश्ती व सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें.. बिहार कांग्रेस प्रभारी के सामने ही प्रदेश अध्यक्ष के साथ धक्का-मुक्की, पुलिस ने बचाया
'शुक्रवार की रात दुकान बंद कर घर गये . शनिवार की सुबह मकान मालिक शंभु कुमार ने फोन पर सूचना दी की दुकान का ताला टूटा हुआ है. जिस पर दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान का ग्रील और शटर का ताला कटा हुआ है. अंदर गये तो अंदर का तिजोरी का ताला टूटा हुआ था. उसमें रखा करीब 100 ग्राम सोने के जेवरात और करीब 4 किलो चांदी के जेवरात समेत गल्ले से करीब पचास हजार नगद गायब थे. जेवरात की कीमत करीब आठ लाख रूपये आंका जा रहा है'. -दुकानदार
दुकान मालिक ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंच कर छानबीन करने में जुटी है. ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की घटना से दुकानदार डर गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस प्रभावी गश्ती नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं. इससे पहले भी चोरी की कई वारदातें हो चुकी है. लेकिन पुलिस ने एक भी घटना का खुलासा नहीं किया है.