पटना: शनिवार को पीएमसीएच में आइसोलेशन वार्ड में लगाए गए ड्यूटी का विरोध करने और विरोध में सीनियर डॉक्टरों से बदसलूकी करने के मामले में 8 डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया गया है. पीएमसीएच अस्पताल प्रबंधन में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 और एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 की धाराओं के तहत तत्काल प्रभाव से 8 डॉक्टरों को निलंबित किया है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि रेडियोलोजी विभाग के पीजी डॉक्टर मेरे पास आए थे. उनका कहना था कि उनकी ड्यूटी आइसोलेशन वार्ड में लगाई गई है और वह आइसोलेशन वार्ड में काम करना नहीं चाहते हैं.
डॉक्टरों ने किया हंगामा
डॉ. विमल कारक ने कहा कि उन्होंने सभी को समझाया कि मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष और कोरोना सेल के नोडल ऑफिसर ड्यूटी असाइन करते हैं. जहां जिसकी ड्यूटी लगी है, उसको करनी ही होगी. जिसके बाद सभी उनके चेंबर में ही हंगामा करने का प्रयास करने लगे. जिसके बाद गंभीर कार्रवाई की चेतावनी दी गई. इसके बाद वह यहां से चले गए.