बिहार

bihar

ETV Bharat / state

21 घरों में 2 करोड़ की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश: 30 लाख का सोना बरामद, 8 गिरफ्तार

पटना में चोरों के एक गिरोह का खुलासा (Gang Of Thieves Exposed In Patna) हुआ है. गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें पांच स्वर्ण कारोबारी भी शामिल है. इस गिरोह ने बीते 6 महीने में करीब 2 करोड़ की चोरी की है. पढ़ें पूरी खबर....

पटना में चोरी के मामले में आठ अपराधी गिरफ्तार
पटना में चोरी के मामले में आठ अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 4, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 11:00 PM IST

पटना:राजधानी पटना (Patna Crime News) की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने करीब दो करोड़ की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार (Eight Thieves Arrested In Patna) किया है. इस गिरोह ने बीते 6 महीने में 21 चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम है. गिरफ्तार आरोपियों में पांच स्वर्ण कारोबारी भी शामिल हैं. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब 30 लाख का सोना बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें:बिहार STF को बड़ी कामयाबी: 5 किलो सोना और 100KG चांदी लूट का आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

पटना में चोरी के मामले में आठ अपराधी गिरफ्तार

पांच आभूषण कारोबारी भी गिरफ्तार:पटना एसएसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार आठ आरोपियों में पांच आभूषण कारोबारी भी शामिल हैं. जिनमें से एक महाराष्ट्र के सांगली का रहने वाले है. महाराष्ट्र का गिरफ्तार कारोबारी की पहचान सांगली जिला निवासी शंकर किरदत के रूप में हुई है. जबकि अन्य चार गिरफ्तार कारोबारियों की पहचना पीरबहोर थाना क्षेत्र के राजेश कुमार, सुशांत घोराई और सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के आभूषण कारोबारी चंदन कुमार और राकेश रोशन के रूप में हुई है.

तीन इंटर स्टेट चोर की गिरफ्तारी: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए 3 चोर इंटर स्टेट चोर और अपराधकर्मी हैं. जिनके नाम मोहम्मद शाकिर. मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद तालिब खान हैं. पिछले 6 महीने में इस गिरोह ने राजधानी पटना के शास्त्री नगर. दानापुर, पाटलिपुत्र, राजीव नगर और दीघा थाना क्षेत्र में चोरी में 21 कांडों को अंजाम दिया था. इनके पास से 560 ग्राम सोना, 1 किलो 95 ग्राम चांदी, 1 लाख 41 हजार नगद के अलावा चोरी के काम में लाए जाने वाले कटर, छेनी हथौड़ी भी बरामद की गई है.

नेपाल से जुड़ा चोरी का कनेक्शन: इस पूरी कार्रवाई की विस्तार से जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह के तार नेपाल से भी जुड़े हुए हैं. एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था. जिसके सभी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. इस गिरोह में शामिल चोर घटनाओं को अंजाम देने के बाद चोरी किए गए स्वर्ण आभूषणों को सोने-चांदी के दुकान चलाने वाले दुकानदारों को भेज दिया करते थे. जिसके बाद आभूषण कारोबारी चोरी किए गए जेवरात को कम दाम पर खरीदकर उसे गला कर दूसरे स्वर्ण आभूषणों का निर्माण किया करते थे. फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू की जा रही है.

"इस गिरोह के तार नेपाल से भी जुड़े हुए हैं. एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था. मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें पांच आभूषण कारोबारी भी शामिल हैं. इस गिरोह में शामिल चोर घटनाओं को अंजाम देने के बाद चोरी किए गए आभूषणों को सोने-चांदी के दुकान चलाने वाले दुकानदारों को भेज दिया करते थे. आभूषण कारोबारी चोरी किए गए जेवरात को कम दाम पर खरीदकर उसे गला कर दूसरे स्वर्ण आभूषणों का निर्माण किया करते थे"-मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

Last Updated : Dec 5, 2022, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details