बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: लूट की योजना बनाते हुए पकड़े गए 8 लुटेरे, हथियार बरामद - पटना ताजा समाचार

गैंग बनाकर सुनसान रास्ते में लूट को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी कर ली गई है. गिरफ्तार 8 अपराधियों के पास से लूट के मोबाइल समेत नकद बरामद किया गया है.

अपराधी गिरफ्तार
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : May 20, 2021, 5:00 PM IST

पटना: लॉकडाउन के दौरान अपराधी भी अपराध की घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में आलमगंज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु के निकट आयरन कसेरा के समीप बाइक सवार अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे हुए थे. गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक टीम गठित कर उपरोक्त जगह पर छापेमारी की. साथ ही 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें:चाकू की नोक पर ट्रैक्टर लेकर लुटेरे फरार, लदा था 112 क्विंटल मक्का

8 अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शातरित 8 अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी किसी व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में इकट्ठा हुए थे. जिन्हें पुलिस ने धरदबोचा है.

ये भी पढ़ें:पटना में हथियार के साथ 5 लुटेरे गिरफ्तार

लूट की बना रहे थे योजना
बता दें कि इन शातिर अपराधियों के पास से चोरी की 3 बाइक, 2 देसी कट्टा, कारतूस, 2 चापर,16 मोबाइल फोन समेत 3 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है.

“गिरफ्तार किए गए अपराधी राहगीरों से हथियार के नोक पर रुपये और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो जाते थे. पिछले दिनों भी एक पत्रकार से हथियार के नोक पर मोबाइल फोन की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. ”-सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details