बिहार

bihar

ETV Bharat / state

EID Ul Fitr 2023: बिहार में ईद की धूम, मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों और ईदगाहों में अदा की नमाज - EID Al Fitr 2023

आज देशभर में ईद-उल-फितर का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. पटना जंक्शन स्थित लान मस्जिद में 07.30 बजे ईद की नमाज अदा की गई. शुक्रवार की शाम चांद का दीदार होने के बाद फुलवारी शरीफ इमारत ए शरिया ने शनिवार को ईद मनाने का ऐलान किया था. जानिये किस मस्जिद में कितने बजे ईद की नमाज अता की जा रही है.

बिहार में ईद की धूम
बिहार में ईद की धूम

By

Published : Apr 22, 2023, 8:06 AM IST

Updated : Apr 22, 2023, 9:26 AM IST

गांधी मैदान में ईद की नमाज पढ़ते मुस्लिम धर्मावलंबी

पटना: बिहार में ईद की धूम है. ईद को लेकर छोटे बच्चों में खासा उत्साह (Child happiness for Eid) दिख रहा है. साथ ही साथ बड़े और बुजुर्ग रोजेदारों में भी खुशियां झलक रही है. आज शनिवार को पूरे राज्यभर के सभी मस्जिद और ईदगाहों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जा रही है. मुस्लिम धर्म का सबसे पवित्र त्योहार रमजान के 29 दिनों तक रोजा रखने के बाद ही अल्लाह ताला का रोजेदारों को तोहफा रूप में चांद का दीदार होने के बाद आज ईद की नमाज अदा की जा रही है.

ये भी पढे़ं-Mission 2024: ईद के बाद BJP विरोधी नेताओं पर डोरे डालने फिर निकलेंगे नीतीश!

"रोजा रखने के बाद ही अल्लाह ताला का रोजेदारों को तोहफा रूप में चांद का दीदार होने के बाद आज ईद का नमाज अदा की जाएगी. यहां हमलोग इस स्थान से पूरे प्रदेश और मुल्क के लिए शांति और भाईचारे की अपील करते हैं. चांद देखकर हमलोग काफी खुश हैं. सभी लोग एक दूसरे को गले लगकर ईद की बधाईयां दे रहे हैं."-शिबली काशमी, नाजिम ए इमारत ए शरिया, फुलवारी शरीफ

गरीबों को भी मदद करने का निर्देश: इस कार्यक्रम में जाप अध्यक्ष पप्पू यादव भी मौजूद मुस्लिम धर्मावलंबियों के बीच मौजूद रहे. यहां पर चांद का दीदार होते ही पूरा इमारत ए शरिया का छत पूरी तरह से जश्न के माहौल में डूब गया. वहां मौजूद सभी लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाईयां दी. निजाम शिबली काशमी ने लोगों को कल ईद मनाने का एहतराम किया. वहीं इमारत शरिया के नायाब अमीर शरीयत शमशाद रहमानी ने गरीबों को भी ईद मनाने में सहयोग करने को कहा. यहां मौजूद पप्पू यादव ने लोगों को इस खुशी के मौके पर भाईचारे के साथ खुशी मनाने की बात कही. आज सभी लोग ईद के नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाइयां देंगे.

पटना में ईद की नमाज का समय:राजधानी पटना में ईद की नमाज का समय गांधी मैदान पटना में 7:30 बजे, पटना जंक्शन स्थित लान की मस्जिद में 8:00 बजे, हाईकोर्ट स्थित जामा मस्जिद में 7 बजे, कोतवाली जामा मस्जिद में 7:45 बजे, दरियापुर जामा मस्जिद में 7:45 बजे, फकीरबाड़ा जामा मस्जिद में 7:45 बजे, नई मस्जिद सब्जीबाग में 7:45 बजे, मुरादपुर जामा मस्जिद में 7:45 बजे, मस्जिद खैरुन्निसा बाकरगंज में 8:00 बजे मनाया जाएगा. वहीं पटना सिटी क्षेत्र में ईद की नमाज का समय शाही ईदगाह गुलजारबाग में 8:00 बजे, शनिचरा ईदगाह में 6:15 बजे, जमात इस्लामी हिंद बिहार की जामा मस्जिद पत्थर की मस्जिद में 6:45 बजे, सिडनी ग्राउंड ईदगाह शक्का टोली आलमगंज में 6:30 बजे, शक्काटोली जामा मस्जिद आलमगंज में 8:30 बजे, केवल महिलाओं के लिए खानकाह शाहआरजानी में 7:15 बजे, ईदगाह दरगाह शाहआरजा में 7:00 बजे नमाज अता करने का वक्त तय है.

मस्जिदों और ईदगाहों में अता की नमाज:खानकाह मुनएमिया मीतन घाट में 7:30 बजे खानकाह इमादिया, मंगल तालाब में 7:00 बजे, खानकाह फैयाजिया सिमलीशरीफ मालसलामी में 7:30 बजे, खानकाह तकियाशरीफ मीतन घाट में 9:15 बजे, फुलवारीशरीफ क्षेत्र में ईद की नमाज का समय खानकाह मुजीबिया जामा मस्जिद में 9:00 बजे, जामा मस्जिद ईसापुर में 7:30 बजे और 8:30 बजे, कुर्बान मस्जिद पेट्रोल लेन में 7:00 बजे, अबुबकर मस्जिद पेट्रोल लेन में 8:15 बजे, बैतुल करीम मस्जिद, ईसानगर में 7:15 बजे, दानापुर क्षेत्र में ईद की नमाज का समय बैरक ग्राउंड ईदगाह में 7:30 बजे, नासरीगंज जामा मस्जिद में 6:30 बजे, इमलीतर जामा मस्जिद में 7:00 बजे, केवल महिलाओं के लिए जनकधारी स्कूल ग्राउंड में 7:00 बजे, लाल कोठी ग्राउंड में 7:00 बजे, लाल कोठी ग्राउंड में 7:30 बजे, केवल महिलाओं के लिए शिया मस्जिदों में ईद की नमाज का समय इमामबांदी वक्फ स्टेट गुलजारबाग मस्जिद में 10:30 बजे, बाली शिया मस्जिद में सदर अस्पताल मार्ग में 9:00 बजे गोलकपुर शिया मस्जिद में 10:00 बजे, मुरादपुर शिया मस्जिद में 9:00 बजे, शाहिस्तान शिया मस्जिद मीरशिकारटोली- 9:30 बजे अदा की जाएगी.

Last Updated : Apr 22, 2023, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details