बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिछले 2 वर्षों से गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा करने पर रोक - eid prayers patna

कोरोना के कहर को देखते हुए पिछले साल की तरह इस साल भी पटना के गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा करने पर रोक लगाई गई थी. साथ ही शिया वक्फ बोर्ड ने भी लोगों से घर पर रहकर ही नमाज अदा करने की अपील की थी.

पटना
पटना

By

Published : May 14, 2021, 12:15 PM IST

पटना: कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से पिछले साल की तरह इस साल भी गांधी मैदान में ईद की नमाज पढ़ने पर रोक लगाई गई है. कई सालों के बाद ऐसा हुआ था जब ईद की नमाज पटना के गांधी मैदान में नहीं अदा की गई थी.कोरोना की दूसरी लहरके मद्देनजर पिछले साल की तरह इस साल भी गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा करने पर रोक थी.

ये भी पढ़े :कटिहार: लॉकडाउन के बीच ईद को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी, एसपी-डीएम ने जारी किए जॉइंट ऑर्डर

शिया वक्फ बोर्ड ने भी लोगों से घर पर नमाज अदा करने की अपील की
इस मुश्किल दौर को ध्यान में रखते हुए बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा भी ईद के दौरान लोगों को नमाज घर पर ही अदा करने की अपील की गई थी. कोरोना के गाइडलाइन के तहत गले मिलना, एक दूसरे से हाथ मिलाने के बजाए दूर से ही मुबारकबाद देने का आग्रह किया गया था.

कभी गांधी मैदान में ईद की सबसे बड़ी जमात होती थी
आपको बता दें कि पटना में ईद की सबसे बड़ी जमात गांधी मैदान में ही होती थी. पूरा गांधी मैदान मुस्लिम भाइयों से पटा रहता था और नमाज के बाद छोटे बच्चे, बूढ़े, जवान एक दूसरे को बधाई देते नजर आते थे. लेकिन कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 साल से गांधी मैदान में नमाज अदा नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details