बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Eid 2019: देश भर में धूमधाम से मनाई जा रही है ईद-उल-फितर - Eid in Bihar

ईद का चांद जैसे ही आसमान में दिखा रोजेदारों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी. बिहार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दी और देश-दुनिया में अमन-चैन की कामना की.

ईद-उल-फितर पर गले मिलकर मुबारकबाद देते बच्चे

By

Published : Jun 5, 2019, 8:07 AM IST

पटना: देश भर में आज धूमधाम से ईद मनाई जा रही है. मंगवार को ईद का चांद दिखा था. जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था. ईद के दिन सभी एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद देते हैं और अमन और बरकत की दुआ मांगते हैं.

ईद का चांद जैसे ही आसमान में दिखा, रोजेदारों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी. बिहार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दी और देश-दुनिया में अमन-चैन की कामना की. इसी के साथ ही लगभग महीने भर से चल रहा रमजान का महीना खत्म हो गया.

ईद पर नन्ही नमाजी के नमाज

कब शुरू हुआ रमजान
इस बार रमजान की शुरुआत 7 मई से हुई थी. रमजान का महीना 30 दिनों तक चलता है. पिछले साल 16 जून को भारत में ईद मनाई गई थी. आज विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज के दौरान अवाम की सलामती की दुआ मांगी जाएगी.

मंगलवार को ईद का चांद देखते ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईद को लेकर खुशी से झूम उठे. लंबे इंतजार के बाद हर रोजेदारों के लिए ईद का चांद देखना खुशियों से कम नहीं है. ईद के मौके पर लोग एक दूसरे को शांति और सौहार्द से पर्व मनाने का पैगाम दे रहे हैं.

ईद की नमाज अदा करते नमाजी

ईद के दिन सेवईयों का चलन
ईद के दिन अलग-अलग किस्म की सेवई बनाई जाती है. इस दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर सेवईयां खाते हैं और मुबारकबाद देते हैं. पूरे दिन घरों में मेहमानों के आने का दौर भी चलता है. वहीं सुरक्षा की बात करें तो प्रशासन ने शांतिपूर्ण ईद के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

ईद के मौके पर बाजार में रौनक

पटना में ईद की नमाज का समय

  • गांधी मैदान- सुबह 8:00
  • हज भवन मस्जिद- सुबह 8:30
  • शाही ईदगाह गुलजारबाग- सुबह 8:00
  • छोटी खानकाह, फुलवारीशरीफ- सुबह 9:00 बजे
  • शाही जामा मस्जिद मदरसा, हाजीगंज- सुबह 8:45 बजे
  • हारूण नगर सेक्टर एक- सुबह 8:30 बजे
  • जामा मस्जिद खैरुन्निसा, बाकरगंज- सुबह 8:30 बजे
  • कोतवाली जामा मस्जिद- सुबह 8:15

ABOUT THE AUTHOR

...view details