पटना: तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रेवंत रेड्डी तेलंगाना के डीएनए की तुलना बिहार के डीएनए से करते हुए तेलंगाना के डीएनए को बेहतर बता रहे हैं. इसको लेकर बिहार में सियासत गरमायी हुई है और बीजेपी की ओर से इसका जमकर विरोध करते हुए रेवंत रेड्डी के इस्तीफे की मांग की जा रही है.
पटना में तेलंगाना के सीएम का पुतला फूंका:शुक्रवार को बिहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर इसके खिलाफ प्रदर्शन किया और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का पुतला भी जलाया है. मौके पर मौजूद भाजपा के नेताओं का साफ-साफ कहना था कि रेड्डी अपने बयान को लेकर माफी मांगे नहीं तो पूरे देश में हम लोग प्रदर्शन करेंगे.
बिहार की सभी पार्टियों ने किया था विरोध लेकिन अब..: निश्चित तौर पर बिहारी डीएनए को लेकर उन्होंने जो बयान दिया था उसका विरोध शुरू में बिहार की सभी पार्टियों ने किया था. उस वक्त तेजस्वी यादव ने भी इस बयान का विरोध करते हुए कहा था कि अज्ञानी लोग ही इस तरह की बात करते हैं. हालांकि अब विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा होने के कारण राजद जदयू इस मामले में खामोश हैं.
'रेवंत रेड्डी मांग माफी':वहीं भारतीय जनता पार्टी खुलकर इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध जता रही है. बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और रेवंत रेड्डी का पुतला दहन भी किया गया. पूरे बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री का पुतला दहन का कार्यक्रम रखा है. साथ ही बीजेपी की ओर से बयान को लेकर माफी मांगने की मांग भी की गई है.