पटना: गांधी मैदान में भगवान राम और लक्ष्मण मनमोहक अंदाज में रावण का वध करने पहुंचे. भगवान राम के पहुंचते ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु झुककर भगवान राम और लक्ष्मण को नमन किया. इसके बाद भगवान राम ने रावण के पुतले का वध किया. जिसके साथ बुराई पर अच्छाई की जीत हुई.
मनमोहक अंदाज में रावण का वध करने पहुंचे भगवान राम, भारी तादाद में लोग रहे मौजूद - ravana burnt in patna
पूरे गांधी मैदान में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए. हर तरफ पुलिस की तैनाती देखी गई. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए हर जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे.
![मनमोहक अंदाज में रावण का वध करने पहुंचे भगवान राम, भारी तादाद में लोग रहे मौजूद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4690108-thumbnail-3x2-patna.jpg)
भगवान राम
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रावण वध को लेकर पूरे गांधी मैदान में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे. हर जगह सीसीटीवी कैमरे से लोगों पर निगरीनी रखी जा रही थी. वहीं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पहरेदारी देखने को मिली.
पेश है रिपोर्ट
ये नेता रहे मौजूद
बता दें कि रावण वध को देखने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहे. विपक्ष से कांग्रेस नेता मदन मोहन झा सहित अन्य नेता भी मंच पर नीतीश कुमार के साथ उपस्थित रहे.