बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशांत सिंह सुसाइड मामला : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और कमिश्नर का पटना में पुतला दहन - Sushant Singh Rajput Suicide Case

सुशांत सिंह सुसाइड मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बहुचर्चित मामले में विपक्ष और सत्ताधारी दल लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. साथ ही बिहार सरकार ने मंगलवार को राज्य निवासी फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या से जुड़े मामले की जांच सीबीआई से कराने संबंधी औपचारिक अनुशंसा केंद्र सरकार को भेज दी है.

पटना
पटना

By

Published : Aug 4, 2020, 9:26 PM IST

पटना : प्रदेश में सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच की मांग थमते नजर नहीं आ रहा है. इसी क्रम में मुंबई पुलिस द्वारा बिहार पुलिस की गिरफ्तारी और पटना सिटी एसपी को क्वारंटीन किए जाने पर आक्रोशित युवाओं ने कारगिल चौक पर 'जस्टिस फॉर सुशांत' बैनर तले रैली निकाली. इस दौरान प्रदर्शनकारी युवाओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और कमिश्नर का पुतला दहन भी किया.

पुतला दहन करते आक्रोशित युवा

बता दें कि सुशांत सिंह सुसाइड मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बहुचर्चित मामले में विपक्ष और सत्ताधारी दल लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. साथ ही बिहार सरकार ने मंगलवार को राज्य निवासी फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या से जुड़े मामले की जांच सीबीआई से कराने संबंधी औपचारिक अनुशंसा केंद्र सरकार को भेज दी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मुंबई पुलिस के व्यवहार का बिहार में विरोध

  • गौरतलब है कि सुशांत सिंह सुसाइड मामला लगातार सुर्खियों में है. आलम ये है कि बिहार की जनता के साथ पक्ष-विपक्ष भी इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. वहीं प्रदेश में सभी जगह मुंबई पुलिस द्वारा बिहार पुलिस अधिकारी के साथ किए गए व्यवहार का जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details