पटना: राजधानी पटना में लाठीचार्जऔर विजय सिंह की मौत पर बीजेपी आक्रामक है.पटना से लेकर विभिन्न जिलों नें विरोध प्रदर्शन किया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाई. पटना के आयकर गोलम्बर पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि वैशाखी पर टिकी हुई नीतीश कुमार की सरकार. लाठी भांजने के फितूर को बिहार की जनता जल्द उतार देगी. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:Patna Lathi Charge : पंचतत्व में विलीन हुए विजय सिंह, सम्राट चौधरी बोले- 'ये हत्या है, शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे'
कैमूर में प्रदर्शन :कैमूर जिला के मोहनिया में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नितीश कुमार का पुतला फूंका. इस दौरान मोहनिया के पूर्व विधायक निरंजन राम ने कहा कि हम लोग शांतिपूर्वक भ्रष्टाचार शिक्षक बहाली और भी कई मुद्दे पर पटना के गांधी मैदान से मार्च निकाल रहे थे. तभी नीतीश कुमार की गुंडों ने हम लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया जिसमें हमारे एक कार्यकर्ता की सरकार के लोगों द्वारा हत्या कर दी गई है. बिहार की जनता इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगी.
जनता इसका बदला लेकर रहेगी:भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बक्सर वीर कुंवर सिंह चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय टाइगर ,प्रेम रंजन पटेल भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भोला सिंह ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार कि 11 करोड़ जनता इसका बदला लेकर रहेगी.
सीतामढ़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश: पटना में हुए बीजेपी कार्यकर्ता पर लाठीचार्ज और एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत के बाद शुक्रवार को सीतामढ़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में काला दिवस मनाते हुए शहर के जानकी अस्थान से लेकर बाबू वीर कुंवर सिंह चौक तक पैदल मार्च कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सीएम और डिप्टी सीएम का पुतला दहन किया.
गोपालगंज में जमकर नारेबाजी:गोपालगंज में शुक्रवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गिरी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध मार्च निकाला. मौनिया चौक पर भाजपा नेताओं ने सीएम और डिप्टी सीएम का पुतला दहन कर जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपा के नेता मौजूद रहे.भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गिरी ने बताया की इस लाठी चार्ज के कारण हमारे नेता की मौत हुई है. जिसका हिसाब जनता लेकर रहेगी.