बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन इफेक्ट: रामनवमी पर सूना पड़ा मंदिर, नहीं दिख रही श्रद्धालुओं की भीड़ - ramnavami news

कोरोना वायरस का असर मंदिरों में साफ दिख रहा है. रामनवमी को लेकर मंदिरों में भीड़ काफी कम देखी जा रही है.

patna
patna

By

Published : Apr 2, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 4:48 PM IST

पटना: गुरुवार को रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है. लेकिन लॉक डाउन होने के कारण मंदिरों में भीड़ देखने को नहीं मिल रही है. रामनवमी को लेकर मंदिरों में बहुत कम सख्या में लोग नजर आ रहे हैं. बिहटा के मंदिर के मेन गेट पर ताला लगा है. जिससे श्रद्धालु दरवाजे के बाहर ही पूजा कर रहे हैं.

पूजा करते श्रद्धालु

दरअसल, प्रशासन ने भीड़ की वजह से सभी मंदिरों और धार्मिक स्थलों को बंद करवाया है. इसके बावजूद गांव की महिलाएं पूजा करने के लिए सुबह से ही एक-एक करके मंदिर पहुंच रही है. पूजा भी कर रही है. लेकिन पूजा मंदिर के मुख्य दरवाजे के बाहर से ही किया जा रहा है. यह पहली बार हुआ है कि रामनवमी जैसे पर्व पर ना कोई हलचल दिख रही है ना ही कोई चहल-पहल. जबकि पहले रामनवमी केमौके पर जुलूस निकलता था.

देखें रिपोर्ट.

सरकारी आदेश का हो रहा पालन
मंदिर के सदस्य पप्पू सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर सरकार का फैसला मानते हुए मंदिर का दरवाजा बंद किया गया है. लेकिन महिलाएं आ रही हैं और पूजा कर रही हैं. हालांकि इन्हें कई बार मना भी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आस्था की बात है इसलिए ज्यादा कुछ हम लोग नहीं बोल पा रहे हैं. लेकिन भीड़ ना लगे, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details