बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपर साइक्लोन 'अम्फान' का बिहार में नहीं होगा खास असर, बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना

बे ऑफ बंगाल में अगर कोई सिस्टम बनता है तो उसका थोड़ा बहुत असर बिहार में जरूर देखने को मिलता है. यही कारण है कि बिहार में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है.

Patna
Patna

By

Published : May 20, 2020, 7:57 PM IST

पटनाः बे ऑफ बंगाल में आई सुपर साइक्लोन अम्फान का बिहार में खास असर नहीं होगा. राज्य में दो दिनों तक बिजली के साथ हल्की बारिश और कुछ जगहों पर व्रजपात की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि साइक्लोन का सीधा असर कभी भी बिहार पर नहीं पड़ता.

नहीं पड़ेगा सीधा असर
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि सुपर साइक्लोन अम्फान वीक हो गया है. लैंडफॉल होने के बाद इसका असर बिल्कुल कम हो जाएगा. उन्होंने बताया कि बिहार में बादल छाए रहेंगे. उन्होंने बताया कि इसके इनडायरेक्ट असर के तौर पर यहां दो दिनों तक हल्की बारिश बिजली और व्रजपात होने की संभावना है.

देखें रिपोर्ट

मौसम विभाग का अलर्ट
आनंद शंकर ने बताया कि बे ऑफ बंगाल में अगर कोई सिस्टम बनता है तो उसका थोड़ा बहुत असर बिहार में जरूर देखने को मिलता है. यही कारण है कि बिहार में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है. बता दें कि सुपर साइक्लोन अम्फान को लेकर देश में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसका सबसे ज्यादा असर उड़ीसा पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details