बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Nagar Nigam Strike : 'काम नहीं तो वेतन नहीं'.. पटना कूड़े का ढेर क्यों बन गया है? - डेंगू मलेरिया का खतरा

बिहार की राजधानी कूड़े की राजधानी बन गई है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पटना में सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं. पिछली बार जो आश्वासन देकर सरकार ने अनशन तुड़वाया था उसे अभी तक पूरा नहीं किए जाने से सरकारी कर्मचारी नाराज हैं. हड़ताल छठे दिन भी जारी है. छह दिन में राजधानी बेदम नजर आ रही है. ऊपर से डेंगू मलेरिया का खतरा अलग मंडरा रहा है.

पटना में सफाई कर्मियों की हड़ताल का असर
पटना में सफाई कर्मियों की हड़ताल का असर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2023, 4:47 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 5:02 PM IST

सफाई कर्मियों की हड़ताल से कूड़ा-कूड़ा हुआ पटना

पटना : डेंगू की चपेट में आने वाला पटना अब सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते पूरा शहर कूड़े के ढेर में तब्दील हो चुका है. इससे बीमारी का खतरा भी काफी बढ़ गया है. दरअसल, पटना नगर निगम के आउटसोर्सिंग व्यवस्था के तहत तैनात सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल पर हैं. ऐसे में पटना शहर की स्थिति नारकीय होती जा रही है. 5 दिन से कूड़ा सड़कों के किनारे सड़ने लगा है. उससे उठने वाली दुर्गंध न सिर्फ राहगीरों को बल्कि आसपास रहने वालों के लिए भी मुसीबत बन गई है.

ये भी पढ़ें- Sweepers Strike In Patna: सफाई कार्य में लगे कर्मियों पर हमला, नगर आयुक्त ने कहा दर्ज करायी जाएगी प्राथमिकी

पटना में सफाई कर्मियों की हड़ताल का असर: गंदगी के कारण पटना वासी अब त्राहिमाम कर रहे हैं. हड़ताल की वजह से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य पूरी तरह से ठप पड़ चुका है. ऐसे में स्थानीय लोग अपने घरों का कचरा सड़कों पर फेंकने के लिए मजबूर है. सड़क पर कचरे का अतिक्रमण होने की वजह से सड़कें संकीर्ण हो गई हैं और यह सड़क हादसों को निमंत्रण दे रही हैं. लेफ्ट ने नेता कुणाल ने सफाई कर्मियों पर दमन का विरोध किया है और कहा है कि सफाई कर्मियों के ऊपर दर्ज की गई एफआईआर वापस लिया जाय.

कूड़े से बचकर निकलते स्कूली बच्चे

''अभी पूरे शहर में डेंगू का आतंक है. सफाइकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से यह खतरा कई गुना बढ़ गया है. इसलिए सरकार को इसमें तत्परता दिखानी चाहिए और आगे बढ़कर उनकी मांगों को सुनना चाहिए. FIR से मामला सुलझेगा नहीं बल्कि स्थिति और खराब होगी. सरकार को समझदारी से काम लेना चाहिए. सफाई कर्मियों के ऊपर हो रहे एफआईआर को वापस लिया जाए.''- कुणाल, राज्य सचिव, भाकपा

सड़कों पर कूड़े ने जमाया डेरा : पटना के अशोक राजपथ की बात करें या बोरिंग रोड की बात करें, कचरा की वजह से सड़कें संकीर्ण हो गई हैं. राहगीरों को नाक बंद करके सड़क से गुजरना पड़ रहा है. पटनावासी अब चिंतित है की कहीं कचरे का यह अंबर किसी प्रकार के महामारी को निमंत्रण ना दे दें. हालांकि पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर दावा कर रहे हैं की सफाई की टीम रात्रि में विशेष अभियान चलाकर कचरा उठाने का काम कर रही है. लेकिन यह दवा सड़क पर झूठा नजर आ रहा है.

कूड़े से राहगीरों को परेशानी
''पिछले 5 दिनों से यह कचरा ऐसा ही पड़ा हुआ है. प्रतिदिन कचरा बढ़ते जा रहा है. डेंगू का मामला पटना में पहले से बढ़ा हुआ है और अब यह गंदगी चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी महामारी को फैला सकती है.''- प्रदीप कुमार, राहगीर, मैनपुरा

राहगीर प्रभात कुमारने कहा कि वह मैनपुरा से हैं, ''हमारे यहां कचरा उठाने वाला गाड़ी नहीं आ रहा है. जिस कारण लोग अपने घरों का कचरा नगर निगम के कचरा वाहन में ना डालकर मजबूरी में सड़क पर फेंकने को मजबूर हैं. सड़क पर भी कचरा का उठाव नहीं हो रहा है. दुर्गंध के कारण स्थानीय दुकानदारों को और राहगीरों को काफी समस्या हो रही है.''

राहगीर सीमा कुमारी ने बताया कि ''कोई कचरा उठाने वाला यहां नहीं आ रहा है. सभी लोग घर का कचरा सड़क पर फेंकने के लिए मजबूर हैं. सड़क पर पैदल चलना दूभर हो गया है और हर जगह कचरा का अंबार लगा हुआ है.''

सड़क किनारे सड़ रहा कूड़ा

स्थानीय व्यक्ति तुर्की प्रसाद ने कहा कि''जब स्कूल की छुट्टी होती है तो बच्चों का सड़क पर चलना खतरनाक हो जाता है. 5 दिनों से कचरा नहीं उठ रहा है, जिस वजह से सड़क पर कचरा से अतिक्रमण हो गया है. सड़कें सिकुड़ गईं हैं. कचरे के चक्कर में ओवरटेकिंग करने वाले हादसे का शिकार हो रहे हैं. कई गाड़ियां आपस में ही लड़ जा रही हैं, ऊपर से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का खतरा फैल रहा है.''


पटना नगर निगम संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह का कहना है कि''सफाई कर्मी अपनी वाजिब मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. छठे दिन भी हड़ताल पर बने हुए हैं. उनकी यही मांग है कि आउटसोर्सिंग व्यवस्था को नगर निगम से खत्म किया जाए. वर्षों से कार्यरत दैनिक सफाई कर्मियों को स्थाई किया जाए. दैनिक सफाई कर्मियों को भी स्थाई सफाई कर्मियों की तर्ज पर समान काम के बदले समान वेतन दिया जाए.''

कूड़े का उठाव न होने से बढ़ी परेशानी

मांगे नहीं हुई पूरी तो हड़ताल : गौरतलब है कि इन मुद्दों पर पिछली बार भी जब हड़ताल किया गया था तो नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने आकर उनकी मांगों पर सहमति जताते हुए हड़ताल तुड़वाया था. लेकिन अब तक इस पर कोई अमल नहीं किया गया है. जिस वजह से सफाई कर्मियों में नाराजगी है.

Last Updated : Sep 26, 2023, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details