पटना: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज से बिहार में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पटना की सड़कों पर आज लगातार प्रशासन चौकस दिखी. पटना में 50 जगहों पर चेक पोस्ट बनाकर आने वाले और जाने वाले लोगों से कारण पूछा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:पटना: लॉकडाउन लगते ही कोरोना जांच केंद्रों पर पसरा सन्नाटा
वसूला गया फाइन
आज शाम से पटना के बेली रोड में लॉकडाउन का पूरा असर दिख रहा है. पुलिस के जवान सभी जगहों पर मौजूद हैं और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वालों से फाइन भी वसूल रहे हैं. जिस तरह बिहार में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, इसको लेकर ही सरकार ने लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें:Positive में पॉजिटिव रहें! घबराना नहीं है...डट कर मुकाबला करना है, तब हारेगा कोरोना
लोगों को किया गया जागरूक
लोग घर से बाहर ना निकलें, इसको लेकर भी समय-समय पर स्थानीय पुलिस माइकिंग कर लोगों को जागरूक कर रही है. पटना के मुख्य सड़क बेली रोड में आज शाम से ही सन्नाटा दिख रहा है. लोग पुलिसिया चौकसी के कारण घर से निकलने से परहेज करते नजर आ रहे हैं.