पटना: देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में केंद्र सरकार ने पूरे देशभर में लॉकडाउन का समय 3 मई तक बढ़ा दिया है. इस लॉकडाउन की स्थिति में आपातकालीन सेवा छोड़कर बाकी सभी तरह की दुकानों को सरकार ने बंद रखने का आदेश दिया है. इससे उन लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है जो हर दिन कमाते थे और परिवार का भरण पोषण करते थे.
दाने-दाने को मोहताज
लॉकडाउन की वजह से सारा रोजगार बंद हो चुका है. लोग दाने-दाने के लिए मोहताज हैं. काम बंद होने के बाद अब मैकेनिक सरकार की तरफ देख रहे हैं, कि सरकार शायद उनकी मदद करें. कोरोना इफेक्ट को लेकर लॉकडाउन का बिहार में 25वां दिन है. इस दौरान इन मैकेनिकों का हालचाल जानने ईटीवी भारत की टीम उनके पास पहुंची.
क्या कहते हैं मोटर मैकेनिक
इस बारे में पटना में रहकर मोटर मैकेनिक का काम करने वाले मोहम्मद शौकत अंसारी ने बताया कि पहले की जो भी जमा पूंजी थी उसी से हमारा घर चल रहा था. लेकिन अब वह भी समाप्त हो चुका है. हम लोग घरों में बैठकर सरकार की सहायता का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अभी तक हमें कोई सहायता नहीं मिली है.