पटनाःराजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता चला जा रहा है. इसके मद्देनजर पटना में लॉकडाउन भी लगाया गया है. वहीं लॉकडाउन के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. बेली रोड के खाजपुरा क्षेत्र में जहां सबसे पहले संक्रमण का दौर शुरू हुआ था, निश्चित तौर पर वहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
कोरोना संक्रमण का बढ़ रहा मामला
बता दें कि लगातार पटना जिला प्रशासन की ओर से सड़कों पर मास्क को लेकर चेकिंग की जा रही है. साथ ही वाहन चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है. बिना काम के बाहर निकलने वाले लोगों के साथ पुलिस सख्ती बरतती नजर आ रही है. यही कारण है कि राजधानी की सड़कों पर अब बिना मास्क पहन के चलने वाले लोगों की संख्या नगण्य दिख रही है.