बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में लॉक डाउन का असर, हर चौक-चौराहों पर पसरा है सन्नाटा

पटना में लॉकडाउन का पालन लोग करने लगे हैं. राजधानी की सड़कें अब वीरान हो गई हैं. चारो ओर सिर्फ पुलिसकर्मी ही दिख रहे हैं.

नननन
ममम

By

Published : Mar 29, 2020, 6:03 PM IST

पटना:राजधानी का नजारा यह बताने के लिए काफी है कि लोग समझ गए हैं कि कोरोना के संक्रमण से बचना है तो घर रहने में ही भलाई है. गायघाट स्थित अशोक राजपथ पर सन्नाटा पसरा रहा. सड़क पर लोग नहीं निकले वहीं, पुलिस भी ड्यूटी पर तैनात दिखी.

सड़क पर तैनात पुलिस के जवान

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सूबे में लॉकडाउन फॉलो करने का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है. इस लॉक डाउन को सूबे में सफल बनाने के लिये पुलिस को कड़ा रुख अपनाना पड़ रहा है. क्योंकि लोग लॉकडाउन को पूरी तरह से लागू नहीं कर रहे हैं.

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी

सरकार और प्रशासन का मकसद है कि सूबे मे लॉकडाउन पूरी तरह लागू हो. जिससे कोरोना का संक्रमण कम हो. इसी क्रम में पटना पुलिस कहा है कि चौक चौराहों पर अगर कोई दिखता है और लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो जेल भेजा जाएगा. ऐसे में लॉकडाउन के असर इतनी सख्ती के बाद दिखने लगा है.

वीरान पड़ी सड़कें

ABOUT THE AUTHOR

...view details