बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही पुलिस - लॉक डाउन को लेकर पुलिस की कार्रवाई

लॉक डाउन को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. जिला प्रशासन बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. पुलिस बिनामतलब बाहर सड़कों पर घूमने वालों पर लाठी चला रही है. साथ ही कान पकड़कर उठक बैठक भी करवा रही है.

patna
patna

By

Published : Mar 26, 2020, 11:32 PM IST

पटना:लॉक डाउन का असर राजधानी में अब धीरे-धीरे दिखने लगा है. गुरुवार को पटना की सड़कों पर चलने वाले लोगों की संख्या काफी कम दिखाई दी. हालांकि कुछ लोग बेवजह घरों से बाहर निकले इधर-उधर घूमते नजर आए. वैसे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की. उन पर लाठी चलाई और उठक बैठक कराया फिर घर से बाहर नहीं निकलने को कहा.

बता दें कि पटनावासी इस लॉक डाउन का समर्थन कर रहे हैं. वो जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकलते हैं. खास करके राशन लेने के दौरान पटना की सड़कों पर थोड़ी बहुत भीड़ दिखी. वहीं, हर चौक चौराहों पर मौजूद पुलिसकर्मी बाहर निकले चार पहिया वाहन और बाइक सवार लोगों से पूछताछ कर उन्हें घर जाने को कहती है.

लॉक डाउन को लेकर हरेक चौक चौराहे पर तैनात है पुलिसकर्मी

बीच सड़क पर करवाया उठक-बैठक
राजधानी के कारगिल चौक पर कुछ लोग बेवजह घरों से बाहर सड़कों पर घूमते नजर आए. जिसे पुलिस ने सबक सिखाते हुए सड़क पर ही उठक-बैठक करवाई. बता दें कि किसी भी काम के लिए घर से एक व्यक्ति को ही बाहर निकलने का ही आदेश जिला प्रशासन ने जारी किया है. फिर भी लोग बेवजह छोटी-छोटी चीजों की खरीदारी करने दो-तीन की संख्या में निकलते हैं. वैसे लोगों को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी अच्छी सबक सिखाते हैं.

लॉक डाउन को लेकर प्रशासन सख्त

गली मुहल्ले में झुंड लगाने वालों पर कार्रवाई
इसके अलावे पुलिस ने गांधी मैदान थाना क्षेत्र, कदमकुआं थाना क्षेत्र, कोतवाली थाना क्षेत्र, कंकड़बाग थाना क्षेत्र, एसके पूरी थाना क्षेत्र में गलियों में बेवजह झुंड लगाए युवकों पर जमकर लाठियां बरसाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details