बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल तो छोड़िए अब टायर में हवा भराना भी हुआ महंगा - पेट्रोल की कीमत

पटना में जून में पेट्रोल की कीमत में 3.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 3.33 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई. पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने (Petrol and Diesel Price Hike) के साथ ही बाइक और कार की टायरों में हवा भरवाना भी महंगा हो गया है.

petrol price hike
पेट्रोल हुआ महंगा

By

Published : Jun 26, 2021, 7:11 PM IST

पटना:देशभर में इन दिनों पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा (Petrol and Diesel Price Hike) जारी है. कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price)100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है. वहीं, डीजल की कीमत (Diesel price) भी 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है. पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि से बिहार भी अछूता नहीं है.

यह भी पढ़ें-अनोखा विरोध: 100 के पार हुआ पेट्रोल तो ग्राहकों ने दिखाई अगरबत्ती, कहा- अब बस देख सकते हैं

94 रुपये प्रति लीटर हुआ डीजल
बिहार के 31 जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है. डीजल की कीमत 94 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि के चलते महंगाई बढ़ गई है. स्थिति ऐसी है कि अब गाड़ी के टायरों में हवा भराना भी महंगा हो गया है. पहले जहां बाइक और कार के टायरों में 5-10 रुपये में हवा भराया जाता था. अब इसके लिए 10 से 20 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

नाराजगी जाहिर करने लगे हैं लोग
बढ़ती महंगाई के चलते लोगों में केंद्र और राज्य सरकार के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि सरकार से हमें काफी उम्मीदें थी, लेकिन सरकार हमारी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है.

"महंगाई के चलते हमलोगों की दयनीय स्थिति हो गई है. पहले लॉकडाउन के चलते काम धंधा बंद था. अब पेट्रोल 100 रुपये लीटर हो गया है. सरकार से मेरी गुजारिश है कि पेट्रोल के दाम में कमी की जाए."- अजीत कुमार मिश्रा, पटनावासी

"सरकार को पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने के संबंध में सोचना चाहिए. जनता बहुत परेशान है. महंगाई के चलते स्थिति खराब हो गई है. समझ नहीं आ रहा कि क्या करें. सब्जी से लेकर राशन तक सब सामान महंगा हो गया है. सरकार से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन सरकार हमारी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी."- सुनील कुमार सिंह, पटनावासी

"पेट्रोल की कीमत बढ़ने से बहुत परेशानी है. पहले मैं 100 रुपये में घर से ऑफिस का चक्कर दो बार लगा लेता था अब तो एक बार भी नहीं लग रहा. महंगाई इतनी अधिक है कि किसी तरह जी रहे हैं."- राहुल कुमार, पटनावासी

"केंद्र सरकार को चाहिए कि पेट्रोल पर लगे टैक्स को कम करे. राज्य सरकार भी टैक्स कम करे. ऐसा होने पर ही बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत घटेगी. यह सरकार महंगाई बढ़ाने वाली और जनता विरोधी है."- अमरेश कुमार, पटनावासी

हवा भरवाना हुआ महंगा
पेट्रोल और डीजल की कीमत में हो रही वृद्धि की वजह से अब गाड़ी के टायर में हवा भरवाना भी महंगा हो गया है. हवा भरने वाले दुकानदारों का कहना है कि महंगाई बढ़ने के चलते उनलोगों ने हवा भरने का रेट बढ़ाया है. पटना के कई इलाकों में दुकानदार बाइक के टायरों में हवा भरने के लिए 10 रुपये और कार के टायरों में हवा भरने के लिए 20 रुपये ले रहे हैं. पहले 5-10 रुपये लगते थे.

26 दिन में 3.5 रुपये बढ़ी पेट्रोल की कीमत
बता दें कि पटना में पेट्रोल की कीमत में तेजी से इजाफा हो रहा है. जून माह के 26 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 3.5 रुपये की वृद्धि हुई. एक जून को पेट्रोल की कीमत 96.69 रुपये प्रति लीटर थी. 26 जून को यह बढ़कर 100.19 रुपये प्रति लीटर हो गई. इसी तरह जून में डीजल की कीमत में 3.33 रुपये की वृद्धि हुई है. एक जून को पटना में डीजल की कीमत 90.71 रुपये प्रति लीटर थी. 26 जून को यह 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गई.

इन जिलों में 100 के पार हुआ पेट्रोल

जिला पेट्रोल की कीमत (रुपये/लीटर)
पटना 100.14
बेगूसराय 100.46
भागलपुर 101.46
बांका 101.25
पूर्वी चंपारण 101.34
पश्चिमी चंपारण 102.15
जमुई 101.86
कैमूर 101.80
लखीसराय 101.30
पूर्णिया 101.20
मधुबनी 101.15
सिवान 101.23
सीतामढ़ी 101.18
शेखपुरा 101.10
गोपालगंज 101.10
कटिहार 101.05
मुंगेर 101.16
शिवहर 101.07

नोट- अन्य जिलों में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें-खुशखबरी: STET 2019 के सभी अभ्यर्थी क्वालीफाई, बिहार सरकार ने जारी किया आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details