पटना: बिहार में गुलाब चक्रवात (Gulab Cyclone) का असर देखा जा रहा है. राज्य में लगातार हो रही बारिश का असर नदियों के जलस्तर पर भी पड़ने लगा है. पटना में विगत दिनों से लगातार कम हो रहे गंगा के जलस्तर में शनिवार की रात 12 बजे से अचानक एक बार (Increase Water Level of Ganga) फिर वृद्धि होने लगी है. हालांकि ये वृद्धि धीरे-धीरे हो रही है. बता दें कि अभी भी बिहार के कई हिस्से बाढ़ प्रभावित हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित इलाकों की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :VIDEO: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पैदल ही पहुंचे CM नीतीश.. कटाव क्षेत्र में मरम्मती के निर्देश
राज्य में गुलाब चक्रवात की वजह से पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके बाद फिर से गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखने को मिल रही है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक पटना में गंगा के जलस्तर में 2 अक्टूबर के 12:00 बजे रात के बाद से वृद्धि दर्ज होने लगी है. जलस्तर में प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर के अनुसार वृद्धि दर्ज की जा रही है.
वहीं आज शाम यानी रविवार के 4:00 बजे तक 47.94 सेंटीमीटर वृद्धि दर्ज की गई है. देखा जाए तो गंगा का वार्निंग लेवल 47.60 सेंटीमीटर है. इस बार काफी दिनों तक गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखने को मिली है. दरअसल, सभी छोटी-बड़ी नदियां जब गंगा में समाहित होती हैं तो गंगा के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जाती है.
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार पटना के गांधी घाट स्थित गंगा का जलस्तर बीते शनिवार रात 12 बजे से बढ़ना शुरू हुआ है. ये फिलहाल अभी बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि गंगा अभी अपने डेंजर लेवल से काफी नीचे है. कहीं ना कहीं गुलाब तूफान आने के बाद भी इसका असर गंगा के जलस्तर पर देखा जा रहा है.
वहीं, शनिवार की सुबह छह बजे बक्सर में 57.21 मीटर जलस्तर रिकार्ड किया गया था. जबकि दोपहर 12 बजे 7 सेंमी वृद्धि के साथ 57.28 मीटर तथा अपराह्न तीन बजे 57.34 मीटर दर्ज किया गया है. इस प्रकार महज 9 घंटों के अंदर 13 सेंमी की वृद्धि पाई गई है. फिलहाल जलस्तर बढऩे की रफ्तार बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंःसवालः 'सर.. नीति आयोग की रिपोर्ट पर क्या कहेंगे?' CM नीतीश कुमार का जवाब- 'पता नहीं'