बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Weather Forecast Today: बिहार में छठ पूजा पर ठंड बढ़ने के आसार, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण का होगा असर - बिहार मौसम अपडेट

Bihar Weather Forecast Today: बिहार में ठंड की शुरूआत कोहरे के साथ हुई है. प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का असर देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में दिन भर आसमान में आंशिक बादल छाए रहे और आज सुबह की शुरूआत कुहासे से हुई.

Bihar Weather Forecast Today
Bihar Weather Forecast Today

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 6:57 AM IST

पटनाः मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को बिहार के कई जिलों में के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान पुपरी सीतामढ़ी का 34.1 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरपुर का दर्ज किया गया. वहीं छठ पूजा के दौरान राज्य का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट: पिछले 24 घंटों के दौरान दिन के तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट दर्ज की गई है, जबकि रात के तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. बुधवार सुबह 8:30 बजे आर्द्रता 80 प्रतिशत थी, जो शाम 5:30 बजे तक थोड़ी कम होकर 76 प्रतिशत हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में पुरवा हवाएं औसतन 1.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं.

अगले 24 घंटे में बढ़ सकती है ठंडःअगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के कारण दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. जिससे बिहार और उसके आस-पास के इलाको के मौसम में भी बदलाव आने की संभावना है. अगले तीन से चार दिनों तक तापमान में और गिरावट आ सकती है. यानी बिहार में ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है. इस दौरान दिन में आशिंक बादल छाए रहेंगे और पूर्वी हवा 1-3 कीमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

ये भी पढ़ेंःBihar Weather Forecast Today: बिहार के कई जिलों के तापमान में आंशिक वृद्धि, यहां जानें मौसम का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details