बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Effect of Cyclone Yaas: पटना के कम्युनिटी किचन में जलजमाव, पानी में बैठकर खाना खाने को मजबूर लोग

यास चक्रवाती तूफान का असर बिहार सरकार की ओर से चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन पर भी पड़ा है. पिछले दिनों पटना में बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव हो गया था. जिसके बाद लोग पानी में ही बैठ कर भोजन करने को मजबूर है.

पटना
पटना

By

Published : May 29, 2021, 10:28 PM IST

पटना:यास तूफान (Yaas Cyclone) का असर कम्युनिटी किचन पर भी पड़ा है. जिला प्रशासन की तरफ से राजेंद्र नगर रविंद्र बालिका कॉलेज के प्रांगण में कम्युनिटी किचन बनाया गया गई है. जहां पर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था की गई है. इस कॉलेज प्रांगण में जलजमाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है. जिसके चलते उनके किचन में लोगों को भोजन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढे़ं- Yaas Cyclone: इन जिलों में नहीं टला संकट, तेज हवाओं के साथ वज्रपात और बारिश का अलर्ट

पानी में खाना खाने को मजबूर लोग

कम्युनिटी किचन पर 'यास' का असर
कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन की मार झेल रहे गरीबों के लिए राज्य सरकार पूरे राज्य में सामुदायिक रसोई यानी कम्युनिटी किचन का संचालन कर रही है. ताकि असहाय लोग भूखा न सोए. इसके लिए सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन के द्वारा राजधानी पटना में भी कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है. जहां पर लोग आकर भोजन करते हुए दिख रहे हैं. संक्रमण काल के दौरान ही यास तूफान का असर बिहार पर भी देखने को मिला.

कम्युनिटी किचन में जलजमाव

कम्युनिटी किचन में भी जलजमाव
राजधानी पटना में तूफान की वजह से हुई बारिश ने पूरे शहर को झील के रूप में तब्दील कर दिया. जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कम्युनिटी किचन में भी जलजमाव की स्थिति बन गई. हालांकि, निगम प्रशासन की तरफ से जलनिकासी कर दी गई, लेकिन राजेंद्र नगर रविंद्र बालिका कॉलेज में अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जहां पर पानी में ही बैठ कर लोगों को भोजन करना पड़ रहा है. इसके अलावा कम्युनिटी किचन में भोजन की क्वालिटी को लेकर कुछ लोगों ने सवाल खड़ा किया है.

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में चक्रवाती तूफान यास का असर, बिजली के 47 पोल गिरे

बता दें कि संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखकर राज्य सरकार ने पूरे राज्य में लॉकडाउन लगा दिया है. लॉकडाउन के दौरान गरीब जनता को परेशानी ना हो इसके लिए पूरे राज्य में सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन कम्युनिटी किचन के माध्यम से लोगों भोजन करवा रहा है. पटना जिले में 43 कम्युनिटी किचन बनाए गए हैं. पटना शहर में जिला प्रशासन और नगर निगम की तरफ से 9 कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details