पटना:बड़ा दिन यानी क्रिसमस पर्व को महज कुछ ही दिन बचे हैं. इस पर्व को लेकर राजधानी पटना की (Markets Decorated For Christmas In Patna) सड़कों पर बाजार सज गए हैं. हालांकि इस बाजार का रंग बिना ग्राहक के फीका नजर आ रहा है. सड़कों पर क्रिसमस का बाजार सजाए दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में खड़े हैं. लेकिन (Risk of Corona Infection) संक्रमण और बढ़ी हुई महंगाई के कारण इस वर्ष दुकानदारों ने क्रिसमस के नए आइटम भी नहीं मंगवाए हैं. बावजूद इसके पटना के बोरिंग रोड चौराहा पर डांसिंग सेंटा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: बढ़ा ठंड का प्रकोप, कंपकंपी से लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर
पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर क्रिसमस का बाजार पूरी तरह से सज गया है. हालांकि, क्रिसमस से जुड़े सामान बेच रहे दुकानदार कहते हैं कि संक्रमण का असर इस वर्ष के बाजार में देखने को मिल रहा है. अभी भी दुकानदार दुकान सजाकर ग्राहकों के इंतजार में खड़े हैं. हालांकि, थोड़ी बहुत बिक्री तो जरूर हो रही है पर जैसी बिक्री पहले क्रिसमस में हुआ करती थी वैसा बाजार अब ना के बराबर है.