बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish Kumar के निर्देश का मंत्रियों पर कितना असर? कोई समय पर तो कोई एक घंटे की देरी से पहुंचे दफ्तर, देखें ग्राउंड रिपोर्ट - बिहार में मंत्री समय पर ऑफिस आने लगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निरीक्षण का असर बुधवार को सचिवालय और विकास भवन में देखने को मिला. ज्यादातर मंत्री समय पर ऑफिस पहुंच गए थे. वहीं जो नहीं भी आए थे, उनके विभाग के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि मंत्री क्षेत्र में हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने तमाम विभागों का जायजा लिया और समझने की कोशिश की है कि आखिर सीएम की सख्ती के बाद क्या बदलाव आया है.

नीतीश कुमार के निरीक्षण का असर
नीतीश कुमार के निरीक्षण का असर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 7:52 PM IST

बिहार में मंत्री समय पर आने लगे ऑफिस

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निरीक्षण और सख्ती के बाद अब बिहार में मंत्री समय पर ऑफिस आने लगेहैं. ईटीवी भारत की टीम सबसे पहले कला संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री के कार्यालय पहुंची. जहां मंत्री जितेंद्र राय मौजूद थे. वह समय पर दफ्तर आ गए थे. जितेंद्र राय आरजेडी कोटे से मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन हो रहा है. समय से हम लोग कार्यालय पहुंच रहे हैं. सीएम के निर्देश को लेकर मंत्री ने कहा कि असर होना भी चाहिए. जाहिर है कि अगर अधिक समय तक ऑफिस में रहेंगे तो काम भी अधिक होगा.

ये भी पढ़ें:Nitish Kumar: गायब थे शिक्षा मंत्री, 2 मिनट की देरी से पहुंचे अशोक चौधरी.. जानें अन्य विभागों का हाल

"जिस कोटे से बिहार के मंत्री की जिम्मेदारी जिनको भी मिली है. सभी लोग अपना-अपना काम बखूबी कर रहे हैं. मेरे विभाग में पेंडिंग काम नहीं है और विभागों का मुझे पता नहीं. समय अगर ज्यादा विभाग में दिया जाएगा तो कुछ अलग योजना भी सामने आएगी, जिससे कि बिहार के लोगों का हित होगा"- जितेंद्र राय, मंत्री, कला संस्कृति और युवा विभाग

मंत्री सुनील कुमार एक घंटे देर से आए: ईटीवी भारत की टीम जब शिक्षा विभाग के मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के कार्यालय पहुंची तो मंत्री कार्यालय में मौजूद नजर आए. हालांकि उन्होंने मीडिया से बात करने के लिए मना कर दिया. मंगलवार को मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री अनुपस्थित थे. वहीं, जेडीयू कोटे से मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री सुनील कुमार 10:30 बजे के बाद कार्यालय पहुंचे. पूछने पर उन्होंने बात करने से मना कर दिया. हालांकि ऑफ कैमरा उन्होंने कहा, 'मैं जनता का सेवक हूं. सरकार का काम करता हूं. क्षेत्र से जो लोग आवास पर मिलने आते हैं, उनको भी समय देना होता है. इस कारण से थोड़ा विलंब हुआ है.'

देरी से दफ्तर पहुंचे कृषि मंत्री:आरजेडी कोटे से कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत 10:20 बजे अपने कार्यालय पहुंचे. देरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमलोगों के अभिभावक हैं, उनके निर्देश का सब लोग पालन कर रहे हैं. फील्ड में भी हमलोग जाते हैं. हर जगह विभागीय काम को देखते हैं. काम को देखने के बाद कार्यालय पहुंचते हैं. इस दौरान कभी-कभार 10 या 20 मिनट आगे-पीछे हो ही सकता है लेकिन पटना में रहने पर समय पर आने की जरूर कोशिश करते हैं.

"पटना में जब भी हम अवेलेबल रहते हैं तो प्रतिदिन समय से कार्यालय पहुंचते हैं. मेरा पूरा शेड्यूल चेक कर लिया जाए. कल मैं अपने विधानसभा क्षेत्र बोधगया में एक फंक्शन में शामिल हुआ था, इसलिए आज विलंब हुआ है. मंत्री का एक दफ्तर नहीं, बल्कि दो दफ्तर होता है. एक सरकारी दफ्तर और एक जनता का दफ्तर होता है. आवास पर जो लोग समस्या लेकर आते हैं, उसे भी दूर करते हैं. इसलिए कई बार कार्यालय पहुंचने में लेट हो जाता है"- कुमार सर्वजीत, मंत्री, कृषि विभाग

आरजेडी और कांग्रेस कोटे के मंत्री गायब!:आरजेडी कोटे से सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव बुधवार को 10:00 बजे तक अपने कार्यालय में नहीं पहुंच थे. कर्मचारियों ने बताया कि प्रतिदिन आते हैं लेकिन किसी मीटिंग या जरूरी काम में फंसे होंगे. इसलिए अभी तक कार्यालय नहीं आ पाए हैं. उधर, कांग्रेस कोटे से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री आफाक आलम भी 10:30 बजे तक अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे.

सीएम के निर्देश का पालन जरूर होना चाहिए: जेडीयू कोटे से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी उन मंत्रियों में शामिल हैं, जो बुधवार को समय पर ऑफिस पहुंच गए थे. उन्होंने बातचीत में कहा कि पटना में रहने पर वह हमेशा टाइम पर दफ्तर आते हैं. वहीं मुख्यमंत्री के निरीक्षण और निर्देश पर मंत्री ने कहा कि सभी मंत्रियों को कोशिश करनी चाहिए कि सीएम के निर्देश का पालन हो.

"हम तो लगातार आ रहे हैं. हम तो साढ़े नौ बजे से 5-10 मिनट पहले ही ऑफिस पहुंच जाते हैं. जब पटना में रहते हैं तो टाइम पर ऑफिस आना चाहिए. जो मुख्यमंत्री जी चाहते हैं, उसका पालन होना चाहिए"- श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग

नीतीश कुमार के निरीक्षण से हड़कंप: आपको बताएं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों काफी एक्टिव दिख रहे हैं. पार्टी दफ्तर से लेकर सरकारी विभागों के कार्यालय कहीं भी कभी वह पहुंच जाते हैं. सोमवार और मंगलवार को उन्होंने सरकारी विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. सचिवालय और विकास भवन पहुंचकर वह मंत्री और सचिवों के चैंबर में भी गए. इस दौरान कई मंत्री गायब थे. इनमें से ज्यादातर आरजेडी कोटे के मंत्री कार्यालय में मौजूद नहीं थे. जिसके बाद सीएम ने निर्देश दिया कि हर हाल में सभी लोग 9:30 बजे तक ऑफिस पहुंच जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details