पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निरीक्षण और सख्ती के बाद अब बिहार में मंत्री समय पर ऑफिस आने लगेहैं. ईटीवी भारत की टीम सबसे पहले कला संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री के कार्यालय पहुंची. जहां मंत्री जितेंद्र राय मौजूद थे. वह समय पर दफ्तर आ गए थे. जितेंद्र राय आरजेडी कोटे से मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन हो रहा है. समय से हम लोग कार्यालय पहुंच रहे हैं. सीएम के निर्देश को लेकर मंत्री ने कहा कि असर होना भी चाहिए. जाहिर है कि अगर अधिक समय तक ऑफिस में रहेंगे तो काम भी अधिक होगा.
ये भी पढ़ें:Nitish Kumar: गायब थे शिक्षा मंत्री, 2 मिनट की देरी से पहुंचे अशोक चौधरी.. जानें अन्य विभागों का हाल
"जिस कोटे से बिहार के मंत्री की जिम्मेदारी जिनको भी मिली है. सभी लोग अपना-अपना काम बखूबी कर रहे हैं. मेरे विभाग में पेंडिंग काम नहीं है और विभागों का मुझे पता नहीं. समय अगर ज्यादा विभाग में दिया जाएगा तो कुछ अलग योजना भी सामने आएगी, जिससे कि बिहार के लोगों का हित होगा"- जितेंद्र राय, मंत्री, कला संस्कृति और युवा विभाग
मंत्री सुनील कुमार एक घंटे देर से आए: ईटीवी भारत की टीम जब शिक्षा विभाग के मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के कार्यालय पहुंची तो मंत्री कार्यालय में मौजूद नजर आए. हालांकि उन्होंने मीडिया से बात करने के लिए मना कर दिया. मंगलवार को मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री अनुपस्थित थे. वहीं, जेडीयू कोटे से मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री सुनील कुमार 10:30 बजे के बाद कार्यालय पहुंचे. पूछने पर उन्होंने बात करने से मना कर दिया. हालांकि ऑफ कैमरा उन्होंने कहा, 'मैं जनता का सेवक हूं. सरकार का काम करता हूं. क्षेत्र से जो लोग आवास पर मिलने आते हैं, उनको भी समय देना होता है. इस कारण से थोड़ा विलंब हुआ है.'
देरी से दफ्तर पहुंचे कृषि मंत्री:आरजेडी कोटे से कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत 10:20 बजे अपने कार्यालय पहुंचे. देरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमलोगों के अभिभावक हैं, उनके निर्देश का सब लोग पालन कर रहे हैं. फील्ड में भी हमलोग जाते हैं. हर जगह विभागीय काम को देखते हैं. काम को देखने के बाद कार्यालय पहुंचते हैं. इस दौरान कभी-कभार 10 या 20 मिनट आगे-पीछे हो ही सकता है लेकिन पटना में रहने पर समय पर आने की जरूर कोशिश करते हैं.