बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में दिखा बंद का असर, सभी दुकानें बंद

जाप कार्यकर्ताओं ने दीदारगंज फोरलेन, पटना-मसौढ़ी रोड और एनएच 30 जैसे मुख्य सड़कों पर आगजनी कर घंटों जाम रखा साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनविरोधी नीति अपनाकर देश में CAA और एनआरसी लगाकर आपस में लोगों को लड़वाना चाहती है.

patna
पटना में दिखा बंद का असर

By

Published : Dec 19, 2019, 2:19 PM IST

पटना: बिहार बंद का आह्वान कर एकजुटता दिखाते हुए राजधानी समेत कई इलाकों में वामपंथ, रालोसपा, जाप समेत कई राजनीतिक पार्टियों ने नागरिक संशोधन एक्ट का जमकर विरोध किया. इस दौरान केंद्र सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबीजी भी की. राजधानी के कई महत्वपूर्ण सड़कों पर आगजनी कर घंटों जाम रखा.

आज सुबह से ही जाप कार्यकर्ताओं ने दीदारगंज फोरलेन, पटना-मसौढ़ी रोड और एनएच 30 जैसे मुख्य सड़कों पर आगजनी कर घंटों जाम रखा साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनविरोधी नीति अपनाकर देश में CAA और एनआरसी लगाकर आपस में लोगों को लड़वाना चाहती है.

बयान देते जाप कार्यकर्ता

सरकार की नीतियों का विरोध
जाप कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार देश की अखंडता पर ग्रहण लगा रही है जो देश हीत में सही नहीं है. आज देश के करोड़ों युवा सड़क पर बेरोजगार घूम रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार बेरोजगारी दूर करने के बजाय देश की अखंडता को खंडित कर रही है. इसलिए देश की अखंडता को बरकरार रखने के लिये सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर केंद्र और राज्य सरकार की गलतनीतियों का जमकर विरोध कर रही है.

सभी दुकानें बंद

ये भी पढ़ें-पटना में भी CAA-NRC के खिलाफ बंद का असर, समर्थकों ने सड़क पर आगजनी कर किया जाम

पुलिस बल की तैनाती
मसौढ़ी में भी बंद का मिला जुला असर देखा गया. सुबह से ही सभी दुकानें बंद है. सड़कों पर सन्नटा पसरा है. सुरक्षा के मद्देनदर मसौढ़ी प्रशासन अलर्ट पर है. सभी जगहों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं ताकि बंद समर्थक किसी भी तरह का उपद्रव फैलानें में कामयाब न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details