बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर चल रहे ‌‌भारत बंद के मैसेज पर प्रशासन चौकस

भारत बंद (Bharat Bandh Today) का मैसेज सोशल मीडिया पर कई दिनों से वायरल हो रहा था. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर पटना में आज भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रशासन भी सोशल मीडिया पर भारत बंद से संबंधित मैसेजों की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में भारत बंद का असर
पटना में भारत बंद का असर

By

Published : Jun 20, 2022, 5:02 PM IST

पटना: अग्निपथ स्कीम योजना (Agneepath Scheme Protest) का जब से केंद्र सरकार ने ऐलान किया गया है, उसी समय से बिहार में छात्र काफी उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. कई ट्रेनों के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों पर भी तोड़फोड़ किया गया. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर भारत बंद का मैसेज वायरल हो रहा था. जिसको देखते हुए पटना के प्रमुख चौक-चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल कर दिए गए. हालांकि भारत बंद का कोई खास असर पटना में देखने को नहीं मिला है. सामान्य रूप से सड़कों पर गाड़ियां और दुकानें व प्रतिष्ठान खुले हुए हैं.

यह भी पढ़ें:Agneepath Protest LIVE: अग्निपथ के विरोध में भारत बंद, बिहार में बंद का मिलाजुला असर

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात:भारत बंद का ऐलान सोशल मीडिया पर कई दिनों से चल रहा था. ऐसे में एहतियातन पटना में सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा दी गई है. हर चौक चौराहे पर पुलिस प्रशासन मौजूद है और अर्धसैनिक बल भी तैनात कर दिए गए हैं, ताकि किसी तरह की भी परिस्थिति से तुरंत निपटा जा सके. इसके अलावा आंसू गैस के गोले लेकर बीएसएपी और पुलिस जवान तैनात हैं. अग्निशमन की गाड़ियां भी हर चौक चौराहे पर मौजूद हैं. प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ें:अग्निपथ योजना पर तेजस्वी यादव ने केन्द्र से पूछे ये सवाल, कहा- युवाओं को देना होगा जवाब

सुबह पांच बजे से पुलिस तैनात:पटना के कारगिल चौक पर तैनात पुलिस पदाधिकारी विश्वनाथ झा ने बताया कि भारत बंद के आह्वान पर हमलोग सुबह 5 बजे से ड्यूटी पर हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग किसी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. हालांकि अभी तक कोई ऐसी घटनाएं नहीं हुई है. फिर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. भारत बंद को लेकर अब तक कोई प्रदर्शन नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details