पटना: केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने सरकार की कामगार, किसान और जन विरोधी नीतियों के विरोध (Protest Against Government Policies in Bihar) में आज से 29 मार्च तक देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. ट्रेड यूनियनों की हड़ताल (Trade Unions Strike) से बैंकिंग सेवाएं 29 मार्च तक प्रभावित रहेंगी. श्रमिक संगठनों के बयान के अनुसार, सरकार की नीतियों के खिलाफ निजीकरण चार श्रम कोड के अलावा 12 सूत्री मांगों को लेकर 10 केंद्रीय श्रमिक संगठन और सैकड़ों ट्रेड यूनियनों ने इस बंद का आह्वान किया है. दो दिवसीय हड़ताल के कारण 20 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है. हालांकि, इस हड़ताल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल नहीं है. बैंकिंग उद्योग के तीन प्रमुख संगठन एआईबीईए, एआईबीओए और बेफी की ओर से हड़ताल का आह्वान करने से स्टेट बैंक को छोड़कर सभी व्यावसायिक बैंक, ग्रामीण बैंक और पोस्ट ऑफिस के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर हैं.
यह भी पढ़ें -दो दिन के भारत बंद का दिख रहा असर, सड़कों पर उतरे श्रमिक संगठन
ये हैं प्रमुख मांगें: 4 श्रमिक कोर्ड निरस्त करने, रक्षा क्षेत्र में हड़ताल पर रोकने वाले कानून को निरस्त करने, कृषि कानून को रद्द करने, बैंकों के निजीकरण का प्रस्ताव वापस लेने, मनरेगा के लिए आवंटन में वृद्धि, शहरी क्षेत्र में रोजगार गारंटी, आंगनवाड़ी, आशा मध्यान्ह भोजन, योजना वर्करों मजदूर का दर्जा देने, फ्रंटलाइन वर्करों को उचित सुरक्षा बीमा देने सहित 12 सूत्री मांगें शामिल हैं.
केंद्रीय कामगार यूनियनओं की आज से दो दिवसीय हड़ताल है. जिसको लेकर राज्यभर के सभी 10 केंद्रीय श्रमिक संगठन और सैकड़ों ट्रेड यूनियन सुबह से ही सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन और सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते दिख रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी पटना समेत मसौढ़ी में भी सुबह से ही लोग सड़क पर उतर कर झंडा बैनर के साथ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं. एक्टू एवं केंद्रीय श्रमिक संगठन के लोग उतर कर विरोध प्रदर्शन करते हुए कर्पूरी चौक अनुमंडल चौराहा रेलवे स्टेशन और रेलवे गुमटी चौराहा के पास में प्रदर्शन करते नजर आए हैं. अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर आज दो दिवसीय हड़ताल और विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन:जहानाबाद में संयुक्त ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न संगठन के कार्यकर्ताओं ने गया-पटना रेलखंड ट्रेन रोककर जमकर प्रदर्शन (Protest By Stopping Train In Jehanabad) किया है. कार्यकर्ताओं ने जहानाबाद स्टेशन पर सोमवार को सुबह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे संगठन के नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीब विरोधी है. मजदूरों को सभी अधिकारों से वंचित करते जा रही है. इसी के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर पूरे देश में दो दिनों का हड़ताल रखा गया है. जिसमें सभी बैंक और विभिन्न संस्थाएं हड़ताल में शामिल है.