पटना: 4 जनवरी से राज्य के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खुल जाएंगे. राज्य भर के सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने का रोड मैप बिहार सरकार ने तैयार कर लिया है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने यह फैसला लिया.
मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य के शिक्षण संस्थानों को दो चरणों में खोलने की तैयारी है. पहले चरण में आठवीं से बारहवीं तक के कक्षा खोली जाएगी. इसके अलावा कॉलेजों में अंतिम वर्ष की कक्षाएं खोली जाएंगी. वहीं, कोचिंग संस्थानों को भी खोलने का निर्देश जारी किया जा रहा है.
बिहार सरकार का बड़ा फैसला
- 4 जनवरी से खुलेंगे राज्य के स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थान
- क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद मुख्य सचिव ने लिया फैसला
- दो चरणों में खोले जाएंगे क्लास
- पहले चरण में 8 से बारहवीं तक के स्कूल फाइनल ईयर के कॉलेज और बड़े बच्चों के कोचिंग संस्था ने खोले जायेंगे.
- 15 दिनों के बाद स्कूल के बांकी कक्षाएं खोली जाएंगी
- इसके पहले मुख्य सचिव अस्तर पर एक बार रिव्यू बैठक की जाएगी