बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकारी आदेश के बाद भी खुले हैं मिले शिक्षण संस्थान, SDM ने चलाया डंडा - भारत में कोरोनावायरस

कोरोना वायरस को लेकर बिहार में शिक्षा के सभी संस्थानों के बंद करने के आदेश पर भी कई संस्थान खुले पाए गए. इसको लेकर प्रशासन ने सभी खुले कोचिंग सेंटरों को बंद करवाया.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 17, 2020, 9:00 PM IST

पटना: कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिया था. इसके बावजूद पटना के बाढ़ के कई कोचिंग खुले देखने को मिले. ऐसे शिक्षण संस्थानों पर जो बंद के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं, उनपर पुलिस प्रशासन का डंडा चला.

बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने तबातोड़ दर्जनों सेंटरों पर छापेमारी करते हुए कार्रवाई की. दो कोचिंग सेंटर वाले हिरासत में लिए गए हैं. सड़क पर लगी दुकानों को भी हटवाया गया. जिससे भीड़ कम जुट सके.

पेश है रिपोर्ट

एसडीओ ने दी जानकारी
अनुमंडल अधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि सरकारी आदेश की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने महामारी से बचने के लिये जनहित में ये आदेश जारी किया है. अगर इसकी अनदेखी हुई तो ऐसे किसी भी शिक्षण संस्थानों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details