पटना: बिहार सरकार ने फैसला किया है कि सभी स्कूलों की कक्षा 6 से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. आज यह फैसला मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ली गई. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब स्कूलों के सभी शिक्षक अपनी ड्यूटी पर रोजाना जाएंगे. पूर्व में 50% शिक्षक की ही ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया गया था.
निजी स्कूलों पर भी लागू होंगे नियम
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बच्चे पूर्व की भांति ही 50% ही स्कूल जाएंगे. उन्होंने कहा यह तमाम नियम व शर्तें निजी स्कूल पर भी लागू होंगे. गौरतलब है कि 4 जनवरी से कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के स्कूल खोले गए थे. इसमें शिक्षकों और छात्रों के 50% की उपस्थिति का रोस्टर बनाने का निर्देश दिया गया.