बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ETV भारत से बोले शिक्षा मंत्री- सरकार जल्द लेगी नियोजित शिक्षकों की मांग पर फैसला - bihar education minister

नई बहाली को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही बहाली प्रक्रिया शुरू होने वाली है. टेट अभ्यर्थियों को किसी आंदोलन की जरूरत नहीं थी, उनकी समस्या सरकार के संज्ञान में पहले से ही है.

कृष्ण नंदन वर्मा, शिक्षा मंत्री

By

Published : Jun 17, 2019, 6:27 PM IST

पटना: बिहार में शिक्षा और नियोजित शिक्षक इन दिनों बड़ा मुद्दा बने हुए हैं. जिसका सीधा प्रभाव बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर पड़ रहा है. विशेष रूप से नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त और उनके वेतन वृद्धि का मामला कई दिनों से चर्चा में है. इस पूरे मामले पर बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की.

शिक्षा मंत्री से बात करते ईटीवी संवाददाता

'समान काम, समान वेतन' पर बोले शिक्षा मंत्री
'समान काम, समान वेतन' की मांग नियोजित शिक्षकों की पुरानी है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी मांग ठुकराते हुए वेतन वृद्धि का मामला राज्य सरकार पर छोड़ दिया है. इस पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि समय-समय पर नियोजित शिक्षकों का वेतन सरकार ने बढ़ाया है. आगे भी सरकार इस बारे में फैसला करेगी.

ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा की रिपोर्ट

'नई बहाली जल्द ही की जाएगी'
नई बहाली को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही बहाली प्रक्रिया शुरू होने वाली है. टेट अभ्यर्थियों को किसी आंदोलन की जरूरत नहीं थी, उनकी समस्या सरकार के संज्ञान में पहले से ही है. सरकार जल्द ही पुरानी व्यवस्था के तहत ही नियोजित शिक्षकों का नियोजन शुरू करने जा रही है. सरकार को खुद ही शिक्षकों की जरूरत है क्योंकि पंचायत स्तर तक स्कूल खुल रहे हैं तो जाहिर है बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती होगी.

शिक्षा मंत्री ने नियोजित शिक्षकों का सेवा शर्त को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि सेवा शर्त को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है क्योंकि यह बड़ा मामला है. इसलिए इसमें थोड़ा समय लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details