पटना: बिहार में 42 हजार शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है. छठे चरण के तहत नियुक्त (Teachers Appointed In Sixth Phase) बाद फरवरी माह से काम कर रहे ये शिक्षक वेतन नहीं मिलने से काफी परेशान थे. लेकिन अब शिक्षा विभाग ने तत्काल वेतन भुगतान (Vijay Choudhary order Pay Salary to Teachers) करने का आदेश दे दिया है. शिक्षकों को फरवरी से मार्च 2023 तक का वेतन जल्द ही दिया जाएगा. इसका निर्णय शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने आला अधिकारियों के साथ हुई एक अहम बैठक के बाद लिया.
ये भी पढ़ें-Good News: प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के 66104 शिक्षकों के लिए वेतन की राशि जारी
परवरी से अब तक नहीं मिला वेतनः दरअसल इसी साल फरवरी महीने से काम कर रहे शिक्षकों को अब तक किसी भी माह का वेतन नहीं दिया गया है. वेतन नहीं मिलने की वजह और बढ़ती महंगाई की मार से नवनियुक्त शिक्षक काफी परेशान थे और लगातार ये लोग सरकार से वेतन भुगतान की मांग कर रहे थे. अब शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रवि प्रकाश और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में फैसला लिया है कि जल्द ही शिक्षकों को दो महीने का वेतन भुगतान किया जाएगा.
वेतन भुगतान का आदेश जारीः अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि नवनियुक्त प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश जारी कर दिया गया है. शिक्षकों को उनके योगदान से लेकर माहवार वेतन मार्च 2023 तक के लिए सत्यापन की प्रतीक्षा किए बिना करने का आदेश जारी किया गया है. सत्यापन की स्थिति की समीक्षा के अनुसार इसके बाद के लिए विभाग अलग से आदेश जारी करेगा.