पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए बिहार की शिक्षा नीति (Education Policy of Bihar) पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि तीन साल में बच्चों के ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी होनी चाहिए. लेकिन यहां 6 साल लग जाते हैं. सरकार सेशन की देरी पर ध्यान दें, हमें अग्निपथ पर पुनर्विचार की सलाह न दे. इस बयान के बाद बिहार में एक बार फिर से बयानबाजी का दौर चल पड़ा है. जदयू की ओर से बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है. वहीं बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ( Bihar Graduation Session Late) ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.
पढ़ें- JDU पर भड़के संजय जायसवाल, कहा- 22 साल में ग्रेजुएशन तो करा नहीं पाते, अग्निपथ पर उठाते हैं सवाल
ग्रेजुएशन सेशन के देरी पर शिक्षा मंत्री का बयान:शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार के अधिकांश यूनिवर्सिटी को विभाग ने निर्देश जारी किया है कि वह अपने सत्र को सही समय पर चलाएं और शिक्षा विभाग उसको लेकर प्रयास भी कर रहा है. बिहार में जितने भी विश्वविद्यालय हैं उनके सत्र समय से चले जिससे कि छात्रों को दिक्कत न हो.