पटना:बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) ने शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) से मुलाकात की. राजभवन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दोनों की ये शिष्टाचार मुलाकात थी. मंत्री ने राज्यपाल से कोरोना महामारी के कारण बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में परीक्षा के आयोजन में हुए विलंब पर विचार विमर्श किया.
ये भी पढ़ें: डिग्री के लिए मगध यूनिवर्सिटी के छात्रों ने JDU कार्यालय में किया हंगामा, बोले शिक्षा मंत्री- मांग जायज
विजय चौधरी ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की: इस दौरान राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालयों में सुचारू रूप से पढ़ाई और परीक्षाओं का ससमय आयोजन सुनिश्चित करने के लिए एकेडमिक और परीक्षा कैलेंडर तैयार कर इन्हें प्रभावी ढंग से लागू कराया जाएगा और इनका सतत अनुश्रवण भी कराया जाएगा. दरअसल, पिछले दिनों जेडीयू की जनसुनवाई कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में मगध विश्वविद्यालय के छात्रों ने शिक्षा मंत्री से भेंट की थी.
ये भी पढ़ें - हटाए गए मगध विश्वविद्यालय के VC राजेंद्र प्रसाद, राज्यपाल ने लिया इस्तीफा
छात्रों ने की थी डिग्री नहीं मिलने की शिकायत:इन छात्रों ने शिक्षा मंत्री से 2016 से ही डिग्री नहीं मिलने की शिकायत की थी और उसको लेकर काफी हंगामा भी किया था. तब शिक्षा मंत्री ने उन छात्र-छात्राओं को इसको लेकर आश्वासन भी दिया था. उसी के बाद विजय चौधरी ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल फागू चौहान से बातचीत की है.
छात्रों ने कहा- नहीं मिली है डिग्री : जदयू कार्यालय पहुंची छात्रा मोनी भट्टाचार्य का कहना है कि 2019 से लेकर अब तक किसी भी छात्र-छात्राओं को डिग्री नहीं दी गई है. यह डिग्री कोई टेक्निकल डिग्री नहीं है सामान्य डिग्री है. इसके लिए भी हम लोग हर जगह जा रहे हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. शिक्षा मंत्री ने भी आश्वासन दिया है लेकिन कुछ होना नहीं है.
डिग्री नहीं मिली तो परेशानी और बढ़ जाएगी :डिग्री नहीं मिलने से छात्र परेशान हैं और कई छात्र सीडीएस जैसे एग्जाम में कंप्लीट करने के बाद भी मुश्किलें बढ़ी हुई है. छात्र अभिषेक कुमार का कहना है अगला सीडीएस एग्जाम भी हम निकाल लेंगे लेकिन सितंबर से पहले हमको डिग्री नहीं मिली तो परेशानी और बढ़ जाएगी. पहले भी शिक्षा मंत्री से मिल चुके हैं लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP