बिहार

bihar

ETV Bharat / state

15 जुलाई तक कक्षा 9वीं में नामांकन के लिए विशेष अभियान, शिक्षा मंत्री ने दिखाई हरी झंडी - बिहार में प्रवेशोत्सव अभियान का शुभारंभ

बिहार में प्रवेशोत्सव अभियान का शुभारंभ (Praveshotsav campaign in Bihar) किया गया है. इसके तहत 15 जुलाई तक कक्षा 9वीं में नामांकन के लिए विशेष नामांकन अभियान चलाया जाएगा.

बिहार में प्रवेशोत्सव अभियान का शुभारंभ
बिहार में प्रवेशोत्सव अभियान का शुभारंभ

By

Published : Jul 2, 2022, 12:38 PM IST

पटना:शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) ने शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण आठवीं कक्षा के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का नामांकन नौवीं कक्षा में सुनिश्चित करने के लिए राज्य के सभी माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान 2022 का शुभारंभ किया. शिक्षा मंत्री ने इस अभियान का शुभारंभ राजधानी के राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर में किया.

ये भी पढ़ें:'विश्वविद्यालयों को सेशन नियमित करने का दिया गया है निर्देश', विजय चौधरी का बयान

बिहार में प्रवेशोत्सव अभियान का शुभारंभ: इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि 18% बच्चियां और करीब 17% बच्चे आठवीं के बाद नौवीं कक्षा में नामांकन नहीं लेते हैं. इन सभी बच्चों को चिन्हित कर इस अभियान के दौरान उत्प्रेरित कर दाखिला कराया जाना है. इसके लिए घर-घर में अलग जगाने का कार्य समाज के सभी वर्गों जनप्रतिनिधियों शिक्षकों और अभिभावकों के द्वारा करने का आह्वान किया. उन्होंने सभी से अपील की है कि उनके आसपास कोई भी उत्तीर्ण बच्चा बिना दाखिले के न हो.

बच्चों के जीवन में शिक्षा का महत्व:विजय कुमार चौधरी ने माध्यमिक शिक्षा की आवश्यकता और बच्चों के जीवन में इसकी महत्ता बताते हुए कहा कि नौवीं से 12वीं कक्षा के अध्ययन की अवधि में छात्र में जो प्रारंभिक वस्तुओं का ज्ञान विस्तारित होता है, उनके कैरियर के लिए नए नए अवसर के मार्ग बनते हैं. चौमुखी व्यक्तित्व का विकास होता है, जिससे वे आत्मनिर्भर बनते हैं.

9वीं में नामांकन के लिए विशेष अभियान: इस मौके पर विभाग के अवर मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य स्तर पर जैसे इस प्रवेश उत्सव का आगाज हुआ, उसी तरह जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में इसका शुभारंभ हो रहा है और इस अभियान को घर-घर तक पहुंचा कर सभी ऐसे बच्चे जो आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हो चुके हैं, उन्हें नौवीं कक्षा में नामांकित कराए जाने का लक्ष्य सरकार का है. इस मौके पर शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में एक बालिका निशा कुमारी का राजेंद्र बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा नौवीं कक्षा में नामांकन लिया गया.

ये भी पढ़ें:JDU पर भड़के संजय जायसवाल, कहा- 22 साल में ग्रेजुएशन तो करा नहीं पाते, अग्निपथ पर उठाते हैं सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details