बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, जल संसाधन मंत्री भी हुए आइसोलेट - बिहार में कोरोना

बिहार में कोरोना के मामले (Bihar Corona Update) लगातार बढ़ रहे हैं और यह परेशानी अभी और बढ़ाने वाली है. ऐसे में जानकारी मिली है कि बिहार के शिक्षा मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, इससे पहले मंत्री लेसी सिंह भी कोरोना पॉजिटिव थीं.

शिक्षा मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव
शिक्षा मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 4, 2022, 2:55 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 3:02 PM IST

पटनाः बिहार में एक बार फिर से कोरोना (Corona virus in bihar) की रफ्तार पकड़ने लगी है. पहले खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह कोरोना पॉजिटिव हुई थी और अब जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक नीतीश कुमार के नजदीकी शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary Corona Positive) भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. विजय चौधरी घर में ही आइसोलेट हैं. वहीं, बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा भी अस्वस्थ हैं और घर पर ही आराम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःBihar Corona Update: बिहार में 218 मामले, अकेले पटना में 60 नये केस मिले

कई मंत्रियों ने कराई कोरोना जांचःबिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और यह परेशानी अभी और बढ़ाने वाली है. मंत्री और नेता भी अब एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव होने लगे हैं. ऐसे बिहार में लगातार जांच हो रही है और वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है. इसके बावजूद चौथे फेज में कोरोना के मामले जिस प्रकार से बढ़ रहे हैं, उससे चिंता भी बढ़ रही है. जानकारी मिल रही है कई मंत्रियों ने कोरोना जांच करवाई है और कई की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है.

पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पटना एयरपोर्ट पर सख्ती, यात्रियों की हो रही कोविड जांच

हर रोज 200 से अधिक कोरोना पॉजिटिव ः बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में हर रोज 200 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. रविवार को 218 मामले पाये गये. शनिवार को 226 मामले पाये गये थे. 24 घंटे में शनिवार की अपेक्षा रविवार को 8 मामले कम पाये गये. वहीं पूरे देश में 16,103 मामले 24 घंटे में पाये गये हैं. अब मंत्री भी अब लगातार कोरोना पॉजिटिव होने लगे हैं. पहले खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह कोरो ना पॉजिटिव हुई थी और अब शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी कोरोना हैं. बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री भी अस्वस्थ हैं.

Last Updated : Jul 4, 2022, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details