पटनाः बिहार में प्राथमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक दोनों हड़ताल पर थे. प्राथमिक शिक्षक के हड़ताल का आज 77 वां दिन था और माध्यमिक शिक्षक भी 69 दिन से हड़ताल पर थे. वहीं, शिक्षा मंत्री कोरोना संकट के समय लगातार शिक्षक से हड़ताल से वापस आने का अपील कर रहे थे. अंततः आज शिक्षकों की हड़ताल समाप्त हो गयी. शिक्षक संघ ने हड़ताल वापस लेने का एलान कर दिया है.
कोरोना संकट के समय शिक्षकों का हड़ताल से वापस आना बिहार के लिए राहत की बात- शिक्षा मंत्री - education minister thanked the teachers for coming back from the strike in patna
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि हम लगातार शिक्षक से अपील कर रहे थे कि इस संकट के घड़ी में वो हड़ताल से वापस आये. आज शिक्षक संघ ने हड़ताल को वापस लिया है. शिक्षक को हम बहुत बहुत धन्यवाद देते है.
शिक्षकों की हड़ताल समाप्त
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि हम लगातार शिक्षक से अपील कर रहे थे कि इस संकट के घड़ी में वो हड़ताल से वापस आये. आज शिक्षक संघ ने हड़ताल को वापस लिया है. शिक्षक को हम बहुत बहुत धन्यवाद देते है.
शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को दिया बधाई
वहीं, शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक बुद्धिजीवी वर्ग से आते है और बिहार सरकार के योजनाओ को लागू करने में उनका सतत योगदान रहा है. निश्चित तौर पर अब वो हड़ताल से वापस आये है, तो सरकार का इस विपदा के घड़ी में बड़ा सहारा बनेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारी अपील को मानकर हड़ताल से वापस आये है. इसके लिए उन्हें बधाई भी देता हूं.