पटना: बिहार में छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थी काफी असमंजस में हैं. एक तरफ माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन का मामला पटना हाईकोर्ट में होने के कारण लंबित है. तो दूसरी ओर 90 हजार से ज्यादा प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन का मामला भी आखिरी दौर में आकर अटक गया है. मामले में शिक्षा मंत्री ने अभ्यर्थियों को बड़ा संदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें:मंत्री नहीं बनाए जाने से विधायक गोपाल मंडल नाराज, मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात
काउंसलिंग डेट का इंतजार
दरअसल करीब 91,000 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन की काउंसलिंग डेट का इंतजार कर रहे हैं. अभ्यर्थी इस बात से निराश और आशंका में घिरे थे कि कहीं यह नियोजन स्थगित तो नहीं हो गया. लेकिन इसे लेकर ईटीवी भारत को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्पष्ट किया कि अभ्यर्थियों को कंफ्यूज होने की कोई जरूरत नहीं है. जिस मामले में माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण का नियोजन का मामला रुका हुआ है उसी मामले में प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन का मामला भी पटना हाईकोर्ट के आदेश के कारण फिलहाल रुक गया है.