बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों को सरकार देगी राहत, बढ़ाई जाएगी अवधि

नियोजित शिक्षक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में लंबे समय के बाद शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया.

कृष्ण नंदन वर्मा, शिक्षा मंत्री

By

Published : Jun 1, 2019, 3:45 PM IST

पटनाः बिहार सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके हजारों छात्रों को राहत देने का ऐलान किया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि जो अभ्यर्थी टीईटी परीक्षा पास कर चुके हैं, लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया रुकी हुई है, उनकी पात्रता की अवधि में विस्तार किया जाएगा.

छात्रों को दी जाएगी राहत
सुप्रीम कोर्ट में फैसला लंबित होने की वजह से कई सफल छात्रों की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया रुकी हुई है, इनकी पात्रता अवधि खत्म हो रही है, जिससे इन छात्रों में निराशा है. शिक्षा विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया रुकी होने के कारण शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके हजारों छात्रों का भविष्य अंधकार में है. इस सिलसिले में शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा है कि वैसे छात्र जो शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके थे और जिनकी अवधि खत्म होने वाली है उन्हें राहत दी जाएगी. उनकी पात्रता की अवधि में सरकार विस्तार करेगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये छात्र निर्दोष हैं और सरकार शीघ्र ही कोई निर्णय लेगी.

बयान देते कृष्ण नंदन वर्मा, शिक्षा मंत्री

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में निर्णय
मालूम हो नियोजित शिक्षक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में लंबे समय के बाद शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. यहां शिक्षा के सिलसिले में आगे की रणनीति तय की गई. इसी दौरान ये फैसला भी लिया गया कि जिन सफल छात्रों की पात्रता की अवधि खत्म हो रही है, उसमें विस्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details