बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री बोले- मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट समय पर होगा प्रकाशित

बिहार में इंटर और मैट्रिक की परीक्षा संपन्न होने के बाद कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है. लेकिन शिक्षकों की हड़ताल की वजह से मूल्यांकन पर असर पड़ रहा है. ऐसे में शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने यह दावा किया है कि समय पर रिजल्ट का प्रकाशन हो जाएगा.

patna
शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा

By

Published : Mar 11, 2020, 9:51 AM IST

Updated : Mar 11, 2020, 10:03 AM IST

पटना: शिक्षकों की हड़ताल के बीच ही इंटर और मैट्रिक की परीक्षा संपन्न हुई है और अब कॉपियों का मूल्यांकन भी हो रहा है. ऐसी शंका भी है कि समय पर रिजल्ट का प्रकाशन नहीं हो पाएगा. क्योंकि शिक्षकों की हड़ताल के कारण मूल्यांकन पर असर पड़ रहा है. लेकिन शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा दावा कर रहे हैं कि सब कुछ समय पर होगा. छात्रों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

छात्र न करें चिंता समय पर रिजल्ट निकलेगा
इंटर और मैट्रिक की परीक्षा के बाद लाखों छात्रों का रिजल्ट प्रकाशित होना है, लेकिन शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रहा है. ऐसे में मूल्यांकन कार्य पर असर पड़ रहा है. शिक्षा विभाग ऐसे तो कई तरह के उपाय कर रहा है. शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा को भी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर पर पूरा भरोसा है. शिक्षा मंत्री का यह दावा भी है कि समय पर रिजल्ट का प्रकाशन हो जाएगा. कृष्ण नंदन वर्मा का कहना है कि शिक्षकों की हड़ताल से बाधा तो जरूर है, लेकिन छात्रों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह इस बार भी इंटर और मैट्रिक का रिजल्ट समय पर ही आएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एक समान वेतन की मांग लेकर शिक्षक हैं हड़ताल पर
बता दें कि समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं और हड़ताल के बीच ही इंटर और मैट्रिक की परीक्षा भी संपन्न हुई है. ऐसे में अब लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है. पिछले कुछ सालों से लगातार समय पर रिजल्ट का प्रकाशन बोर्ड कर रहा है. ऐसे तो शिक्षा मंत्री का इस बार भी दावा है कि सब कुछ समय पर होगा.

Last Updated : Mar 11, 2020, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details